फिर चला स्पिनर्स का जादू : भारत—इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में बनाए 205 रन

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टेस्ट सीरीज चल रही है। इस बार भी स्पिनर्स का बोलबाला रहा। पटेल ने जहां 4 विकेट लिए वहीं आर ​अश्विन ने 3 और सिराज ने 2 विकेट चटके। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 1 विकेट गवाकर 24 रन बना लिए थे।

भारत—इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में बनाए 205 रन

अहमदाबाद।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड 205 रन पर सिमट गई। चौथे टेस्ट मैच में भी स्पिनर्स का दबदबा रहा। पहले दिन का मैच खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 1 विकेट गंवाकर 24 रन बना लिए हैं। टीम अब भी 181 रन से पीछे है। फिलहाल, रोहित शर्मा 8 रन और चेतेश्वर पुजारा 15 रन पर नाबाद हैं। इंग्लैंड के 10 में से 8 विकेट भारतीय स्पिनर्स ने लिए। टीम इंडिया की पहली पारी में शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर शुभमन गिल लगातार 5वीं पारी में असफल रहे। पारी के पहले ओवर की तीसरी बॉल पर शुभमन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जेम्स एंडरसन ने उन्हें LBW किया।  इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 55 रन, डैन लॉरेंस ने 46, ओली पोप ने 29 और जॉनी बेयरस्टो ने 28 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 4 विकेट लिए। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके। अक्षर ने जैक क्राउली, डॉम सिबली, डैन लॉरेंस और डॉम बेस को आउट किया। सिराज ने बेयरस्टो और जो रूट को पवेलियन भेजा। वहीं, अश्विन ने ओली पोप, बेन फोक्स और जैक लीच को आउट किया। एक विकेट वॉशिंगटन सुंदर को मिला। उन्होंने उन्होंने बेन स्टोक्स को LBW किया। स्टोक्स ने टेस्ट करियर की 24वीं फिफ्टी लगाई।

इंग्लैंड ने 30 रन पर 3 विकेट गंवाए
इंग्लैंड ने शुरुआत में 5 ओवर में बिना विकेट 10 रन बना लिए थे। यहां से विराट कोहली ने छठा ओवर स्पिनर अक्षर पटेल को थमाया। यहां से स्पिनर्स का जादू शुरू हो गया। ओवर की दूसरी बॉल पर ओपनर डॉम सिबली को क्लीन बोल्ड किया। सिबली 2 रन ही बना सके। अपने अगले ओवर में अक्षर ने जैक क्राउली (9) को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद लंच से पहले ही इंग्लैंड टीम ने महज 30 रन बनाकर 3 विकेट खो दिए थे। 

Must Read: दिल्ली बनाम हैदराबाद मैच से पहले हैदराबाद के तेज गेंदबाज हुए कोरोना पॉजिटिव,बावजूद होगा आज का मुकाबला

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :