उदयपुर में असामाजिक तत्वों की कारस्तानी: Udaipur के भूपालपुरा क्षेत्र में भगत सिंह की प्रतिमा पर शरारती तत्वों ने लगाई कालिख, लोगों ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन

Udaipur में सोमवार को शरारती तत्वों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर कालिख लगा दी। मामला कुछ ही दूर में लोगों की नजरों में आया तो देखते ही देखते लोग रोड पर आ गए।

Udaipur के भूपालपुरा क्षेत्र में भगत सिंह की प्रतिमा पर शरारती तत्वों ने लगाई कालिख, लोगों ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन

उदयपुर। 
राजस्थान के उदयपुर में सोमवार को शरारती तत्वों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर कालिख लगा दी। 
मामला कुछ ही दूर में लोगों की नजरों में आया तो देखते ही देखते लोग रोड पर आ गए। आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रास्ता जाम कर दिया। 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। 
जानकारी के मुताबिक उदयपुर शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में सेवाश्रम आयड़ पुलिया स्थित शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर कालिख लगाना का मामला सामने आया था। 
इसके बाद सोमवार देर शाम लोगों ने प्रतिमा पर कालिख देखी तो भीड़ एकत्रित हो गई। मामले में स्थानीय लोगों के अलावा भाजपा के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। 
पुलिस के समझाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक किया।
 वहीं पुलिस को चेतावनी दी गई कि दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।  
भाजपा के प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक प्रमोद सामर, शहर जिला महामंत्री गजपाल सिंह राठौड, भगत सिंह विकास समिति के रामजी वाष्णेय के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर आक्रोश जताया। 
मौके पर पहुंचे भूपालपुरा थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत ने लोगों को समझाते हुए माहौल को शांत करवाया। 

Must Read: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब सहित कई राज्यों का स्थापना दिवस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी दी शुभकामनाएं

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :