पोर्न फिल्म निर्माता राज कुंद्रा: मुंबई क्राइम ब्रांच ने 5 माह तक जांच कर खंगाले व्हाट्स एप ग्रुप , राज कुंद्रा से मिली पोर्न क्लिप

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्न फिल्म केस में फंसते ही जा रहे है। मुंबई क्राइम ब्रांच एक के बाद एक खुलासे कर रही है। राज कुंद्रा को गिरफ्तार करने से पहले 5 माह तक  की जांच में जहां पुलिस ने हजारों लोगों से पूछताछ , व्हाट्स एप गु्रप की स्टेडी और संभावित ठिकानों पर जांच की।

मुंबई क्राइम ब्रांच ने 5 माह तक जांच कर खंगाले व्हाट्स एप ग्रुप , राज कुंद्रा से मिली पोर्न क्लिप

मुुंबई।
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्न फिल्म केस (Raj Kundra Porn Film Case)में फंसते ही जा रहे है। मुंबई क्राइम ब्रांच(mumbai crime branch  ) एक के बाद एक खुलासे कर रही है। राज कुंद्रा को गिरफ्तार करने से पहले 5 माह तक  की जांच में जहां पुलिस ने हजारों लोगों से पूछताछ , व्हाट्स एप की स्टेडी और संभावित ठिकानों पर जांच की। क्राइम ब्रांच के सूत्रों की माने तो  पोर्न फिल्म शुटिंग के लिए ये लोग 20 से 25 साल की स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस को टारगेट बनाते और फिर उसे ब्लैक मेल कर पोर्न फिल्म की रिकॉडिंग करते।  क्राइम ब्रांच में राज कुंद्रा के खिलाफ 4 फरवरी 2021 को ही केस दर्ज कर लिया गया था। तीन दिन पहले मलाड पश्चिम के मड गांव में एक किराए के बंगले में छापा मारा गया और पुख्ता सबूत मिलने के बाद राज कुंद्रा को गिरफ्तान कर लिया गया।

राज पर पोर्न फिल्म बनाने, प्रसारित करने का आरोप
क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें कुछ ऐप के जरिए प्रसारित और शेयर करने का आरोप था। इस मामले की जांच में राज कुंद्रा की कंपनी के इंडिया हेड उमेश कामत का कनेक्शन सामने आया था। कुंद्रा के ऑफिस से एकाउंट शीट, वाट्सऐप चैट एवं पोर्नोग्राफी क्लिप (Account sheets, WhatsApp chats and pornography clips)मिले हैं। इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी भी होनी है।

प्रोडक्शन हाउस की आड में पोर्न फिल्म का रैकेट 
सूत्रों के मुताबिक 5 महीने की जांच के दौरान यह सामने आया है कि अश्लील फिल्मों के रैकेट का मास्टरमाइंड राज कुंद्रा (mastermind raj kundra) ही है। कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद यह भी सामने आया कि यह फिल्म निर्माण के लिए बने एक प्रोडक्शन हाउस की आड़ में एक बड़ा पोर्न फिल्म रैकेट (porn movie racket) चलाता था। इनकी फिल्मों में काम करने वाली ज्यादातर लड़कियां और लड़के स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस और एक्टर होते थे। ये 20 से 25 साल के कलाकारों को चुनते थे। शूटिंग से पहले ये कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाते थे। पुलिस के मुताबिक, एक कलाकार को एक दिन का ये 30 से 50 हजार रुपए देते थे। जांच में सामने आया है कि मड के जिस बंगले पर मुंबई पुलिस ने छापा मारा था, उसे राज कुंद्रा की टीम ने 20 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर लिया था। मालिक ने पुलिस को बताया है कि उनसे भोजपुरी और मराठी फिल्मों की शूटिंग करने के नाम पर बंगला किराए पर लिया गया था। शूटिंग के दौरान बंगले का मालिक और अन्य कर्मचारियों को दूर रहने के लिए कहा जाता था।

Must Read: गुजरात के स्टैच्यु ऑफ यूनिटी में आदिवासी संस्कृति और व्यंजन की भावना का एक उत्सव आदि बाजार का शुभारम्भ

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :