Rajasthan @ सीएम से विधायक की मुलाकात: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सिरोही विधायक संयम लोढ़ा की मुलाकात, गोचर भूमि पर पट्टे जारी करने के विषय पर की चर्चा

सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने सीएम के सलाहकार बनने के बाद गहलोत से मुलाकात की। उन्होंने गहलोत से उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर सिरोही, जालोर और पाली में चल रहे प्रशासन गांवों संग अभियान का अवलोकन करने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सिरोही विधायक संयम लोढ़ा की मुलाकात, गोचर भूमि पर पट्टे जारी करने के विषय पर की चर्चा

सिरोही।
गहलोत मंत्रिमंडल के पुनर्गठन के बाद अब नए पदों पर मंत्रियों ने पदभार संभालना शुरू कर दिया। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात का दौर भी शुरू हो गया। आज सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने सीएम के सलाहकार बनने के बाद गहलोत से मुलाकात की। उन्होंने गहलोत से उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर सिरोही, जालोर और पाली में चल रहे प्रशासन गांवों संग अभियान का अवलोकन करने का आग्रह किया। इसके साथ ही लोढ़ा ने सीएम से सिरोही की जनत की विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर उचित कार्यवाही के लिए निर्देश जारी करने की मांग की।

विधायक संयम लोढा ने बताया कि मुख्यमंत्री को बिंदूवार समस्याओं से अवगत कराया गया है। इसमें प्रशासन गांवों—शहरों के संग अभियान के तहत आमजन को पट्टे जारी किए जाने को लेकर कानूनी अडचन समाप्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सिरोही तहसील के जावाल कस्बे में रीको औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने को लेकर कलेक्टर से प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा गया है, राज्य सरकार से लंबित पत्रावली का शीघ्र निस्तारण करवाने एवं सिरोही में खेल स्टेडियम को लेकर आवंटित 10 करोड़ की राशि का आवंटन हो जाने के उपरांत स्वायत्त शासन विभाग को कार्य शुरू करने के आदेश जारी नहीं किए जाने पर भी सीएम का ध्यान आकर्षित करवाया। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न गांवों में निवासरत लोगों को रहने हेतु भूमि आवंटन के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय से शिथिलता बरतने की मांग करने को लेकर विधायक लोढा ने जिले के कई गांवों में गोचर के अलावा किसी भी किस्म की भूमि उपलब्ध नहीं है ऐसे में गरीब तबको को गोचर भूमि में पट्टे जारी किये जाने हेतु न्यायालय के आदेश में थिशिलता बरतने हेतु राज्य सरकार द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय में विशेष याचिका प्रस्तुत करने सहित अन्य मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।

Must Read: हरिद्वार से अस्थियां विसर्जन कर लौट रहे जयपुर के सामोद के 5 लोगों की भीषण सड़क हादसे में मौत, 12 घायल

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :