Vaccination अभियान में बच्चों में उत्साह: Prime Minister ने 15-18 साल के आयु वर्ग के 2 करोड़ बच्चों का टीकाकरण होने की सराहना की, कहा बहुत बढ़िया!
लाइफ स्टाइल
08 Jan 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के एक ट्वीट का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘ बहुत बढ़िया! शाबाश मेरे युवा मित्रगण।

नई दिल्ली, एजेंसी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी लोगों से टीकाकरण की तेज गति को बनाए रखने का अनुरोध किया है।
इसके साथ ही सभी लोगों से कोविड उपयुक्त प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील की है। वहीं दूसरी ओर मोदी ने नए किशोर—किशोरियों के वैक्सीनेशन अभियान की तारीफ करते हुए युवा मित्रों को बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के एक ट्वीट का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘ बहुत बढ़िया! शाबाश मेरे युवा मित्रगण।
आइए, हम सभी इस तेज गति को बनाए रखें। सभी लोगों से कोविड-19 संबंधी समस्त प्रोटोकॉल का पालन करने और यदि आपने अब तक टीका नहीं लगाया है, तो टीकाकरण कराने का अनुरोध करता हूं।’’
पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.