विधानसभा से सिरोही को एक ओर सौगात: सिरोही के पिण्डवाडा में राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण का कार्य शीघ्र होगा शुरू

जयपुर।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शुक्रवार को विधानसभा में आश्वस्त किया है कि पिण्डवाडा के राजकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा।
भाटी ने प्रश्नकाल में विधायक समाराम गरासिया के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि राजकीय महाविद्यालय पिण्डवाडा का भवन निर्माण डीएमएफटी फण्ड से अनुमत है। भवन निर्माण के लिए 6.675 करोड रुपए की राशि जिला दण्डनायक एवं जिला कलेक्टर, अध्यक्ष, सिरोही डिस्ट्रिक मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट मैनेजिंग कमेटी द्वारा 8 फरवरी 2021 को प्रशासनिक एवं 08 मार्च 2021 को वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण का कार्य कार्यकारी संस्था अधिशाषी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग आबूरोड द्वारा कराया जाना प्रस्तावित है।
Must Read: राजस्थान विधानसभा में पंचायती राज संशोधन विधेयक पास, ग्राम सेवक अब कहलाएंगे ग्राम विकास अधिकारी
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.