करीब 6 हजार केस कम: देश में एक ही दिन में कोरोना धड़ाम, आज दर्ज हुए 8 हजार 813 नए मामले, कल मिले थे 14 हजार पार

India Covid 19 Updates: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार के मुकाबले आज करीब 6 हजार कोरोना केस कम आए हैं।  देशभर में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों के 8 हजार 813 नए मामले दर्ज हुए

देश में एक ही दिन में कोरोना धड़ाम, आज दर्ज हुए 8 हजार 813 नए मामले, कल मिले थे 14 हजार पार

नई दिल्ली | India Covid 19 Updates: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार के मुकाबले आज करीब 6 हजार कोरोना केस कम आए हैं।  देशभर में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों के 8 हजार 813 नए मामले दर्ज हुए हैं और 15,040 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जिसके बाद देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1 लाख 11 हजार 252 रह गई है। आज दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.15 प्रतिशत आई है। बता दें कि, 15 अगस्त को देश में कोरोना के 14,917 नए मामले सामने आए थे।

ये भी पढ़ें:- बिहार राजनीति को गहरा आघात: नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल विस्तार से पहले आज दिग्गज नेता और विधायक का निधन

- राजधानी दिल्ली में आज नए मामलों में बड़ी गिरावट आई और पिछले 24 घंटे में 1 हजार 227 नए मामले सामने आए, हालांकि इस दौरान 8 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ 2,130 मरीज ठीक भी हुए हैं। दिल्ली में अब 7,519 सक्रिय मामले रह गए हैं। 

- वहीं दूसरी ओर, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 584 नए मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ 407 मरीज ठीक भी हुए हैं। फिलहाल मुंबई में 5,218 एक्टिव केस हैं।

- पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 270 नए मामले सामने आए हैं और 658 लोग डिस्चार्ज हुए है। 

ये भी पढ़ें:- उदयपुर घूम कर लौट रहे थे: गुरूग्राम में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित ट्रक कार पर पलटा, युवती समेत 4 की मौत, 2 गंभीर

Must Read: अमरनाथ में आसमानी आफत के बीच ‘देवदूत’ बनी ‘भारतीय सेना’, देखे तस्वीरें

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :