23 सितंबर को आयोजित होगा महाकुंभ: Jalore : हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के 104 वें बलिदान दिवस को लेकर बैठक आयोजित

बैठक की शुरुआत अमर शहीद मेजर दलपत सिंह के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई, अतिथियों का बाकरा गांव के समाज बंधुओं द्वारा स्वागत सत्कार किया गया । बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का बहुमान किया।

Jalore : हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के 104 वें बलिदान दिवस को लेकर बैठक आयोजित

जालोर | अमर शहीद हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के 104 वें बलिदान दिवस को लेकर रावणा राजपुत समाज जालौर तहसील की बैठक अभयसिंह मांडवला की अध्यक्षता में बाकरा गांव में आयोजित की गई। बैठक को लेकर बाकरा गांव के समाज बंधुओं में खासा उत्साह देखने को मिला, बाहर से पधारे हुए अतिथियों का तिलक, पुष्प वर्षा और ढोल द्वारा स्वागत किया गया।

बैठक की शुरुआत अमर शहीद मेजर दलपत सिंह के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई, अतिथियों का बाकरा गांव के समाज बंधुओं द्वारा स्वागत सत्कार किया गया ।
बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का बहुमान किया।

इन विषयों पर की चर्चा

- मेजर दलपत सिंह देवली के बलिदान दिवस को साप्ताहिक शौर्य दिवस के रूप में मनाना।

- 23 सितंबर को जोधपुर के रावण चबूतरा में आयोजित महाकुंभ में उपस्थित होना।

- शिक्षा, संगठन, नशा मुक्ति, सामाजिक कुरीतियां आदि।

ये भी पढ़ें :-  जालोर: बिना खेले ही टीम को फाइनल से कर दिया बाहर, मांडोली क्रिकेट टीम ने अंपायर व कमेटी पर लगाया षड्यंत्र का आरोप

इन्होंने किया सभा को संबोधित 

दलपत सिंह आर्य, जिलाध्यक्ष राजू सिंह राजपुरा, युवा अध्यक्ष श्रवणसिंह सिसोदिया, पुख सिंह भाटी, सुरजसिंह इंदा, किशन सिंह कवराडा, जीतू सिंह केशवना, मदनसिंह  गहलोत, अर्जुनसिंह मांगलिया, अभयसिंह मांडवला तथा बाकरा गांव की बालिकाएं खुशबू कंवर, अनुराधा, रानी कंवर, डिम्पल, कोमल कंवर, मोंटू, खुशबू कंवर, मीना कंवर जबकि मंच संचालन महेंद्र सिंह नारनावास ने किया। इसके अलावा बैठक में भामाशाह नग सिंह गहलोत और चंपत सिंह चौहान ने जोधपुर महाकुंभ में सम्मिलित होने के लिए एक एक बस की व्यवस्था की।

ये भी पढ़ें :-  नंदीग्राम: ममता का खेला फेल, सहकारी समिति चुनाव में भाजपा मार ले गई बाजी, जीतीं 11 सीटें, टीएमसी को 1 सीट

ये गणमान्य लोग रहे मौजूद

बैठक में जिलाध्यक्ष राजू सिंह राजपुरा, युवा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह सिसोदिया, दलपतसिंह आर्य, अर्जुन सिंह मांगलिया, मांगू सिंह इंदा, मनोहर सिंह बैरठ, भीमसिंह सोलंकी, इंद्रसिंह पीजोपुरा, भंवरसिंह, छैलसिंह बैरठ, ईश्वर सिंह सहित जालौर तहसील के गणमान्य समाज बंधु और बाकरा गांव के समस्त समाज बंधु उपस्थित रहे।

Must Read: 8 महीने की गर्भवती पत्नी को छोड़कर देश के लिए फर्ज निभाते हुए शहीद हो गया सीकर का लाल

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :