Independence Day 2022: 9वीं बार पीएम मोदी ने लाल किले से फहराया तिरंगा, देश को दिया नया नारा, कहा- देश को दो दीमक कर रहे खोखला
Independence Day 2022: भारत देश आज स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। आजादी के इस अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देशवासियों को संबोधित किया और देश को नया नारा दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 9वीं बार भारत के पीएम के रूप में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहर
नई दिल्ली । Independence Day 2022: भारत देश आज स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। आजादी के इस अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देशवासियों को संबोधित किया और देश को नया नारा दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 9वीं बार भारत के पीएम के रूप में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया है। इससे पहले पीएम मोदी राजघाट पर पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
लाल किले की प्राचीर से देश को दिया नया नारा
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को नया नारा दिया है। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था। इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने इसमें जय विज्ञान जोड़ा और अब इसमें जय अनुसंधान जोड़ने का समय आ गया है। अब जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान हो।
ये भी पढ़ें:- जालौर में टीचर की पिटाई से छात्र की मौत का मामला गरमाया, अरोपी गिरफ्तार, राहुल गांधी ने कही ये बात
Addressing the nation on Independence Day. https://t.co/HzQ54irhUa
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2022
देश को दो दीमक कर रहे खोखला
इसके अलावा पीएम मोदी ने लाल किले से ‘भ्रष्टाचार और परिवारवाद’ के खिलाफ भी मोर्चा खोलते हुए कहा कि आज हम दो बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, ‘भ्रष्टाचार और परिवारवाद या भाई-भतीजावाद’। भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह खोखला कर रहा है, हमें इससे लड़ना है। योग्यता के आधार पर देश को आगे ले जाने के लिए परिवारवाद के खिलाफ जागरूकता बढ़ानी होगी। पीएम मोदी ने इन दो दीमकों के खिलाफ लड़ाई में देशवासियो का समर्थन मांगा है और कहा कि, इनके खात्मे से ही देश तरक्की की नई राह पर होगा।
Must Read: हिमाचल में दर्दनाक हादसा, बस खाई में गिरी, 10 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.