मटकी से पानी पी लिया था: जालौर में टीचर की पिटाई से छात्र की मौत का मामला गरमाया, अरोपी गिरफ्तार, राहुल गांधी ने कही ये बात

Rajasthan Dalit Student Death: राजस्थान के जालौर जिले में टीचर की पिटाई से छात्र की मौत का मामला गरमा गया है। राजनीतिक पार्टियां भी इस मुद्दे को भुनाने के प्रयास में लगी है। दलित छात्र की मौत के मामले में राहुल गांधी ने भी एक ट्वीट किया है।

जालौर में टीचर की पिटाई से छात्र की मौत का मामला गरमाया, अरोपी गिरफ्तार, राहुल गांधी ने कही ये बात

जालौर | Rajasthan Dalit Student Death: राजस्थान के जालौर जिले में टीचर की पिटाई से छात्र की मौत का मामला गरमा गया है। राजनीतिक पार्टियां भी इस मुद्दे को भुनाने के प्रयास में लगी है। दलित छात्र की मौत के मामले में राहुल गांधी ने भी एक ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने शिक्षक के इस कृत्य को क्रूर बताते हुए इसकी निंदा की है और आरोपी को सजा की मांग भी की है।

आरोपी टीचर गिरफ्तार
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए दलित बच्चे के परिजनों को सांत्वना दी हैं साथ आरोपी टीचर के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग भी की है। इसके अलावा उन्होंने इस मामले में आरोपी की गिरफ्तार की भी जानकारी देते हुए लिखा कि आरोपी कठोर धाराओं में गिरफ्तार हो चुका है। अब उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने भी इस घटना में दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें:- AK-47 राइफल व दो ग्रेनेड बरामद: 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, एक आतंकी की गोली लगी, एक जवान जख्मी

ये है पूरा मामला?
आपको बता दें कि, जालौर जिले के सायला थाना क्षेत्र के सुराणा गांव में एक टीचर की पिटाई से दलित छात्र की मौत हो गई थी। गांव के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में पढ़ने वाले दलित छात्र ने स्कूल में पानी की मटकी से पानी पी लिया था जिसके बाद टीचर ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। उसे इलाज के लिए उदयपुर और अहमदाबाद में भर्ती कराया गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका। स्कूल टीचर से दलित छात्र की मौत के बाद सियासत गरमा गई। ऐसे में महौल खराब नहीं हो इसके लिए प्रशासन ने जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद करा दी थी। वहीं, राजस्थान सरकार ने छात्र के परिजनों को 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की थी। 

ये भी पढ़ें:- नए मेयर की तलाश!: महापौर सौम्या गुर्जर पर बर्खास्तगी की तलवार, गहलोत सरकार लेने जा रही एक्शन, पार्षदों पर भी होगी कार्रवाई

Must Read: भगवान श्री राम के पथ पर चलना सबसे कठिन कार्य : लोढ़ा

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :