दिल्ली से जा रहा था नासिक: हवा में खराब हुआ उड़ता हुआ विमान, यात्रियों में मचा हड़कंप

आज सुबह हवाई यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा होता-होता टल गया। गनीमत रही कि समय रहते पायलट को विमान के सिस्टम में आई खराबी का मालूम चल गया और बीच रास्ते से ही विमान को वापस लौटा लिया गया।

हवा में खराब हुआ उड़ता हुआ विमान, यात्रियों में मचा हड़कंप

नई दिल्ली | दिल्ली में आज सुबह हवाई यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा होता-होता टल गया। गनीमत रही कि समय रहते पायलट को विमान के सिस्टम में आई खराबी का मालूम चल गया और बीच रास्ते से ही विमान को वापस लौटा लिया गया। जानकारी के अनुसार, दिल्ली में स्पाइस जेट के एक विमान को बीच हवा में ऑटो पायलट सिस्टम में खराबी के चलते वापस दिल्ली लाया गया। जब विमान वापस दिल्ली आया तो फ्लाइट में सफर कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें:- बोला- 3 साल में मर जाएगी पत्नी: तेलंगाना में जिला कांग्रेस अध्यक्ष पर महिला कार्यकर्ता से रेप का आरोप

दिल्ली से नासिक के लिए उड़ा था विमान
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 6ः54 बजे स्पाइस जेट बी737 की फ्लाइट एसजी 8363 ने दिल्ली से नासिक के लिए उड़ान भरी थी। तभी बीच हवा में उड़ते हुए विमान के ऑटो पायलट सिस्टम में खराबी आ गई। पायलट ने इस दौरान सूझबूझ का परिचय दिया और बीच रास्ते से ही विमान को दिल्ली वापस ले आये। इस दौरान सबकुछ सही रहा नहीं, तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।

ये भी पढ़ें:- रोहित ने कायम किए नये रिकॉर्ड: हॉन्गकॉन्ग को 40 रनों से हरा कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को दी मात

Must Read: संसद में पेगासस, किसान और महंगाई पर विपक्ष ने नहीं चलने दी सदन की कार्रवाई, जमकर किया हंगामा

पढें दिल्ली खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :