उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से नई रेल सेवा: आबू रोड स्टेशन से साबरमती — दौलतपुर — साबरमती ट्रेन को रेल मंत्री ने वर्चुअल आधार पर दिखाई हरी झंडी
रेल प्रशासन की ओर से गाड़ी संख्या 19717/18 जयपुर - दौलतपुर चौक - जयपुर (दैनिक) तथा गाड़ी संख्या 20911/12 साबरमती-अजमेर-साबरमती (दैनिक) का विलय करते हुए साबरमती- दौलतपुर- साबरमती ट्रेन वाया आबू रोड-अजमेर-जयपुर का संचालन आज से प्रारंभ कर दिया।
आबू रोड, सिरोही।
रेल प्रशासन की ओर से गाड़ी संख्या 19717/18 जयपुर - दौलतपुर चौक - जयपुर (दैनिक) तथा गाड़ी संख्या 20911/12 साबरमती-अजमेर-साबरमती (दैनिक) का विलय करते हुए साबरमती- दौलतपुर- साबरमती ट्रेन वाया आबू रोड-अजमेर-जयपुर का संचालन आज से प्रारंभ कर दिया।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे कैप्टन शशिकिरण के अनुसार नई रेल सेवा का उद्घाटन का शुभारंभ सोमवार को आबू रोड स्टेशन पर रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा जालोर सांसद देवजी मनसिंह राम पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।
इसके समानांतर रूप से आबूरोड स्टेशन पर विधायक रेवदर जगसीराम तथा प्रतिनिधि ब्रह्मकुमारी ने स्पेशल रेल सेवा को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा व मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका भी उपस्थित थे।
नियमित संचालन 5 अप्रेल से
आज नई रेल सवा का उद्घाटन करने के बाद गाड़ी संख्या 09717 आबूरोड-अजमेर स्पेशल (एक ट्रिप) हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया गया। यह ट्रेन आबूरोड से प्रस्थान कर मार्ग के स्टेशन स्वरूपगंज, पिंडवाड़ा, नाना, फालना,रानी , मारवाड जंक्शन, ब्यावर ठहराव करते हुए 19.20 बजे अजमेर पहुंची।
इसके बाद नियमित रूप से इस गाड़ी संख्या 19717/19718 साबरमती-दौलतपुर-साबरमती का संचालन 5 अप्रेल 2022 से साबरमती और दौलतपुर स्टेशनों से किया जाएगा।
इस रेल सेवा के ठहराव मेहसाणा, ऊंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, स्वरूपगंज, पिंडवाड़ा, नाना, फालना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, जयपुर गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़,खैरथल, रेवाड़ी, अलवर, झज्जर, रोहतक, जूलना, जिंद, उचाना, नरवाना जंक्शन,कैथल, कुरुक्षेत्र जंक्शन,अंबाला, चंडीगढ़, साहिबजादा अजीत सिंह नगर(मोहाली),मोरिंडा, रूपनगर, आनंदपुर साहिब, नांगल डैम, ऊना हिमाचल, अम्बनंदूरा स्टेशनों पर होंगे।
इस गाड़ी में 02 समान्य श्रेणी, 05 स्लीपर, 01सेकंड ए सी, 04 थर्ड ए सी, 01 फर्स्ट ए सी कम सेकंड ए सी व 2 एस एल आर सहित कुल 15 कोच होंगे।
Must Read: राजस्थान के खंडेला में मिला यूरेनियम का विपुल भण्डार
पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.