Jalore युवा महोत्सव का आगाज 20 से : राजस्थानी परम्परागत लोक संस्कृति और कला विधाओं के प्रोत्साहन के उद्देश्य से ब्लॉक, जिला और संभाग स्तर पर होंगे युवा महोत्सव, जालोर में ब्लॉक स्तर पर 20 अक्टूबर से तो जिला स्तर पर 16 नवंबर से होगा शुरू
महोत्सव में विज्ञान एवं डिजिटल मेले का आयोजन, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं सामूहिक लोक गायन, लोकनृत्य, एकल लोक गायन, एकल लोक नृत्य, कविता पाठ, कहानी लेखन, चित्रकला, भाषण, हस्त कला, वस्त्र कला, कृषि उत्पादक, फढ़, रावण हत्था, रम्मत, अलगोजा, माण्ढणा, लांघा मॉगणीहार, कठपुतली, खडताल, मोरचंग, भपंग आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं----
जालोर 16 अक्टूबर 2024। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुसार अब राजस्थान की लुप्त हो रही परम्परागत लोक संस्कृति एवं कला विधाओं के साथ विज्ञान प्रौद्योगिकी व नवाचार के संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए ब्लॉक, जिला और संभाग स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार इस बार विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार थीम पर युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरूआत ब्लॉक स्तर पर, जिला स्तर पर, संभाग स्तर पर और फिर राज्य स्तर पर किया जाएगा।
जालोर में ब्लॉक स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन 20 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक किया जाएगा। इसके बाद 16 नवंबर से 12 दिसंबर तक जिला स्तर पर आयोजन होगा।
इस महोत्सव में भाग लेने के लिए 15 से 29 वर्ष युवा कलाकार राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर पंजीयन करवा सकते है।
राजस्थान युवा बोर्ड और युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित महोत्सव में विज्ञान एवं डिजिटल मेले का आयोजन, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं सामूहिक लोक गायन, लोकनृत्य, एकल लोक गायन, एकल लोक नृत्य, कविता पाठ, कहानी लेखन, चित्रकला, भाषण, हस्त कला, वस्त्र कला, कृषि उत्पादक, फढ़, रावण हत्था, रम्मत, अलगोजा, माण्ढणा, लांघा मॉगणीहार, कठपुतली, खडताल, मोरचंग, भपंग आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.