भारत: अमेरिका में बच्चे को तीसरी बार हुआ मंकीपॉक्स

न्यूयॉर्क, 22 अगस्त (आईएएनएस)। न्यूयॉर्क में एक बच्चे को मंकीपॉक्स हो गया है। अमेरिका में बच्चों में बीमारी का यह तीसरा मामला सामने आया है।सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क के स्वास्थ्य विभाग ने पिछले सप्ताह जारी किए गए आंकड़ों में बच्चे

अमेरिका में बच्चे को तीसरी बार हुआ मंकीपॉक्स
न्यूयॉर्क, 22 अगस्त (आईएएनएस)। न्यूयॉर्क में एक बच्चे को मंकीपॉक्स हो गया है। अमेरिका में बच्चों में बीमारी का यह तीसरा मामला सामने आया है।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क के स्वास्थ्य विभाग ने पिछले सप्ताह जारी किए गए आंकड़ों में बच्चे के लिंग, निवास का शहर और न ही नाबालिग कैसे संक्रमित हुआ, इसकी सूची नहीं दी गई है।

विभाग की प्रवक्ता मोनिका पोमेरॉय ने कहा कि वह नाबालिग की उम्र का खुलासा नहीं कर सकतीं।

पोमेरॉय के हवाले से कहा गया, ऐसे मामलों में जहां मामलों की संख्या कम होती है, मरीज की गोपनीयता विभाग को इस जानकारी का खुलासा करने से रोकती है।

रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार, इससे पहले अमेरिका में कम से कम दो अन्य बच्चों में मंकीपॉक्स के मामले थे।

एक मामले में कैलिफोर्निया का एक बच्चा शामिल था और दूसरा एक शिशु जो अमेरिकी निवासी नहीं है।

सीडीसी ने कहा कि, दो मामले असंबंधित हैं और शायद घरेलू प्रसारण का परिणाम हैं।

जन स्वास्थ्य अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि बच्चे कैसे संक्रमित हुए।

मई में मंकीपॉक्स का प्रकोप शुरू होने के बाद से ज्यादातर मामले पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले पुरुषों में सामने आए हैं लेकिन कोई भी व्यक्ति त्वचा से त्वचा के निकट संपर्क के माध्यम से वायरस को पकड़ सकता है।

बच्चों के मामले में सीडीसी ने कहा, इसमें पकड़ना, गले लगाना, खिलाना, साथ ही तौलिये, बिस्तर, कप और बर्तन जैसी साझा वस्तुओं के माध्यम से शामिल हो सकता है।

इसके साथ ही सीडीसी ने कहा कि, विशेष विस्तारित उपयोग प्रोटोकॉल के माध्यम से बच्चों के लिए जिनियोस वैक्सीन उपलब्ध कराया जा रहा है।

एजेंसी ने स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं के लिए बच्चों और किशोरों में मंकीपॉक्स की पहचान, उपचार और रोकथाम के बारे में नया मार्गदर्शन भी विकसित किया है।

--आईएएनएस

पीटी/एसजीके

Must Read: एनएचएलएमएल, आईडब्ल्यूएआई, आरवीएनएल ने आधुनिक मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क्‍स विकसित करने के लिए मिलाया हाथ

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :