India Corona Updates: भारत में 24 घंटे में कोरोना से 47 लोगों की मौत, आज बढ़कर सामने आए 17 हजार 135 नए मामले

भारत में लगातार मिल रहे कोरोना के नए मरीजों में आज फिर से इजाफा दर्ज हुआ है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 17 हजार 135 नए मामले सामने आए हैं और 47 लोगों की जान चली गई है।

भारत में 24 घंटे में कोरोना से 47 लोगों की मौत, आज बढ़कर सामने आए 17 हजार 135 नए मामले

नई दिल्ली | India Corona Updates: भारत में लगातार मिल रहे कोरोना के नए मरीजों में आज फिर से इजाफा दर्ज हुआ है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 17 हजार 135 नए मामले सामने आए हैं और 47 लोगों की जान चली गई है। इसी के साथ 19 हजार 823 कोरोना मरीज ठीक होकर घर वापस लौटे हैं। जिसके बाद देशभर में एक्टिव केस की संख्या कुछ घटकर 1 लाख 37 हजार 057 हो गई है।

ये भी पढ़ें:- कभी भी छिड़ सकती है जंग: ताइवान के एयर डिफेंस जोन में घुसे 21 फाइटर जेट, ताइवान ने एक्टिव किया एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

अबतक कुल पॉजिटिव - 4 करोड़ 40 लाख 67 हजार 144
अबतक कुल मौतें -  5 लाख 26 हजार 477
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 34 लाख 03 हजार 610
अभी कुल एक्टिव केस - 1 लाख 37 हजार 057
अबतक कुल टीकाकरण - 204 करोड़ 84 लाख 30 हजार 732
 
ये भी पढ़ें:- आज बड़ा संकट! : पृथ्वी की ओर तेजी से बढ़ रहा सौर तूफान, टकराया तो दुनियाभर में ब्लैकआउट, मोबाइल भी हो जाएंगे ठप

- दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 हजार 506 नए मामले सामने आए और 771 लोग ठीक हुए है। जिसके बाद  सक्रिय मामले 5,006 हो गए हैं।

- तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 हजार 302 नए मामले सामने आए और 1 हजार 734 मरीज ठीक हुए हैं। जिसके बाद एक्टिव केस 11 हजार 796 हो गए हैं।

- राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 300 नए मरीज सामने आए है और 3 मरीजों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना से ये मौतें श्रीगंगानगर में 2 और कोटा में एक मरीज की हुई है। वहीं कोरोना का गढ़ बन चुके जयपुर में सर्वाधिक 106 नए संक्रमित मिले हैं। 

Must Read: हिंदू भावनाओं को आहत करने के आरोप में नीतीश, 6 अन्य के खिलाफ याचिका दायर

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :