भारत: बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा से तस्करों के चंगुल से 30 दुर्लभ अफ्रीकन तोतों को बचाया
सीमा सुरक्षा बल की तरफ से बुधवार को बताया गया कि एक खुफिया इनपुट के आधार पर कार्यवाही करते हुए उन्होंने 30 दुर्लभ तोतों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाकर आजाद किया। जानकारी के मुताबिक बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बीएसएफ की दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत आने वाली सीमा चौकी-घोजाडंगा के जवानों ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल के सीट के अंदर छुपाकर रखे गए 20 अफ्रीकन लव बर्डस तथा 10 रेड रंपड तोते आजाद किये।
सीमा सुरक्षा बल की तरफ से बुधवार को बताया गया कि एक खुफिया इनपुट के आधार पर कार्यवाही करते हुए उन्होंने 30 दुर्लभ तोतों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाकर आजाद किया। जानकारी के मुताबिक बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बीएसएफ की दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत आने वाली सीमा चौकी-घोजाडंगा के जवानों ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल के सीट के अंदर छुपाकर रखे गए 20 अफ्रीकन लव बर्डस तथा 10 रेड रंपड तोते आजाद किये।
बीएसएफ ने बताया कि भारत बांग्लादेश सीमा के पास उन्होंने 2 संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों को आते देखा, जब जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वो भागने लगे और अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए। बीएसएफ जवानों ने छानबीन में 30 तोतों को सीट के अंदर से बरामद कर आजाद करवाया।
बताया जा रहा है कि ये सभी दुर्लभ पक्षी काफी महंगे दामों में बिकते हैं और इन्हें तस्कर, भारत में तस्करी करने की फिराक में थे। फिलहाल बीएसएफ और स्थानीय पुलिस आगे की जानकारी के लिए जांच में जुट गई है।
--आईएएनएस
एसपीटी/आरएचए
Must Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में करेंगे 4500 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.
मनोरंजन