खाना खोकर सोई थी कमरे में: 19 साल की विवाहिता नींद में चलकर पहुंची रेलवे ट्रैक पर, कटकर मौत, तीन महीने पहले ही हुई थी शादी

नींद में चलने की आदत के कारण एक विवाहित महिला रेल की पटरियों तक पहुंच गई और उसकी ट्रेन से कट कर मौत हो गई। पुलिस इस मामले में तफ्तीश कर रही है।

19 साल की विवाहिता नींद में चलकर पहुंची रेलवे ट्रैक पर, कटकर मौत, तीन महीने पहले ही हुई थी शादी

भरतपुर | राजस्थान में ट्रेन से कटकर महिला की मौत का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसमें माना जा रहा है कि, नींद में चलने की आदत के कारण एक विवाहित महिला रेल की पटरियों तक पहुंच गई और उसकी ट्रेन से कट कर मौत हो गई। पुलिस इस मामले में तफ्तीश कर रही है।

19 साल की विवाहित गुंजन कैसै पहुंची ट्रैक पर?
प्रदेश के भरतपुर जिले में चिकसाना थानान्तर्गत आने वाले गांव इकरन में ये चौंकाने वाली घटना हुई है। जिस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन बताया जा रहा है कि, रविवार को तड़के करीब 3 बजे के आस-पास 19 साल की विवाहित महिला गुंजन नींद में चलते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई और ट्रेन से कट गई। हालांकि पुलिस को भी इस बात पर संदेह हो रहा है। फिलहाल पुलिस घटना की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। मृतका का शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में बारिश का कहर! कोटा संभाग में बाढ़ के हालात, स्कूलों में छुट्टी घोषित, मकान छह फीट तक पानी में डूबे

तीन महीने पहले ही हुई थी शादी 
जानकारी में सामने आया है कि, मृतका गुंजन की शादी सिर्फ तीन महीने पहले ही 3 मई 2022 को हुई थी। मृतका के पति ने बताया कि उसका पत्नी से कोई विवाद नहीं था। वह हर दिन की तरह खाना खोकर अपने कमरे में सोई थी। वहीं, मृतका के ससुरालवालों ने बताया है कि गुंजन को नींद में चलने की बीमारी (sleep disorder) थी। जिसके चलते ही कुछ समय पहले भी वह नींद में चलकर किसी दूसरी जगह पहुंच गई थी। उसका इलाज भी करवाया जा रहा था।

ये भी पढ़ें:- Rajouri Terrorist Attack: 10 दिनों से मौत से जंग लड़ रहा राजस्थान का एक और लाल ‘सतपाल सिंह’ शहीद, आज गांव पहुंचेगी पार्थिव देह

Must Read: राजस्थान में फिर शिक्षक की क्रूरता, अब घर में बेटी से मारपीट, पत्नी को अर्द्धनग्न कर बाहर किया और मजे से खाता रहा खाना

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :