भारत: आरबीएल बैंक ने पेश किया सुपर सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट
भारत
22 Aug 2022
मुंबई, 22 अगस्त (आईएएनएस)। आरबीएल बैंक ने सुपर सीनियर सिटीजन सावधि जमा उत्पाद लॉन्च करने की घोषणा की है, जो सभी सावधि जमाओं पर अत्यधिक प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों की पेशकश करेगा।नए लॉन्च किए गए प्रोडक्ट के तहत, सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 वर्ष और


नए लॉन्च किए गए प्रोडक्ट के तहत, सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लिए सावधि जमा पर बैंक 0.75 प्रतिशत प्रति वर्ष की अतिरिक्त ब्याज दर की पेशकश करेगा।
इसलिए 15 महीने की ब्याज दर को 7.75 प्रतिशत प्रति वर्ष करना है।
आरबीएल बैंक में शुल्क और डिजिटल बैंकिंग के प्रमुख, साई सुरिंदर चावला ने कहा, हमें अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर अपने अति वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त दरों की पेशकश करते हुए प्रसन्नता हो रही है। हम अपने वरिष्ठ नागरिकों के योगदान को महत्व देते हैं और बैंकिंग को सरल और आकर्षक बनाने के प्रयास के साथ विशेष दरें और सेवाएं शुरू कर रहे हैं।
--आईएएनएस
एसकेके/एएनएम
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.