Rajasthan Covid Updates: कोरोना की जद में आया राजस्थान! 24 घंटे में 298 नए संक्रमित, दो लोगों की गई जान
Rajasthan Covid Updates: दूसरी लहर में कोरोना का तांडव झेल चुका राजस्थान एक बार फिर से कोरोना की जद में आता दिख रहा है। प्रदेश में हर रोज कोरोना संक्रमण के नए मामलों में इजाफा हो रहा है। पिछली कई दिनों से राज्य में 250 से ज्यादा कोरोना संक्रमित किए जा रहे हैं।
जयपुर | Rajasthan Covid Updates: दूसरी लहर में कोरोना का तांडव झेल चुका राजस्थान एक बार फिर से कोरोना की जद में आता दिख रहा है। प्रदेश में हर रोज कोरोना संक्रमण के नए मामलों में इजाफा हो रहा है। पिछली कई दिनों से राज्य में 250 से ज्यादा कोरोना संक्रमित किए जा रहे हैं। वहीं, कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला भी फिर से शुरू हो गया है। राज्य में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमितों के चलते स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ने लगी है।
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 298 नए मरीज सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हो गई। रविवार को भी प्रदेश में कोरोना ने दो लोगों की सांस छीन ली थी। अब सोमवार को भी राज्य के बीकानेर जिले में एक और सिरोही में भी एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें:- ‘मंकीपॉक्स’ की दहशत: राजस्थान में सामने आया ‘मंकीपॉक्स’ का पहला संदिग्ध केस
जयपुर में मिले सर्वाधिक 109 कोरोना पॉजिटिव
राजधानी जयपुर एक बार फिर से पहले की तरह कोरोना गढ़ बनता जा रहा है। यहां राज्य में मिल रहे कोरोना संक्रमितों में सबसे ज्यादा मरीज हर रोज सामने आ रहे हैं। जयपुर में 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक 109 कोरोना मरीज मिले हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने जयपुर जिले में कोविड जांचों की संख्या बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें:- अंधविश्वास हुआ हावी: राजस्थान: किशोरी ने घर में सो रही मासूम बच्ची की धड़ से अलग कर दी गर्दन
राजस्थान के इन जिलों में सामने आए इतने पॉजिटिव
जयपुर - 109
राजसमंद - 34
अजमेर - 27
जोधपुर - 23
उदयपुर - 18
बीकानेर - 17
भीलवाड़ा - 11
नागौर - 08
बांसवाड़ा-जालोर - 7-7
धौलपुर - 06
झालावाड़-सिरोही - 5-5
अलवर-जैसलमेर-कोटा - 4-4
बारां-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़-सीकर - 2-2
प्रतापगढ़ - 01
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.