क्राइम: एकतरफा प्यार में युवक ने छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगायी, हालत गंभीर
पीड़िता के पिता संजय सिंह का कहना है कि उनके ही मोहल्ले में रहनेवाला शाहरूख पिछले कई दिनों से स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली उनकी बेटी अंकिता को परेशान कर रहा था। वह उस पर जबरन प्यार और शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था।
रांची | झारखंड के दुमका शहर के जरवाडीह मुहल्ले में एक युवक ने एकतरफा प्यार में 17 वर्षीया किशोरी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। पीड़िता को बेहद गंभीर हालत में दुमका स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वारदात मंगलवार सुबह पांच बजे की है। आरोपी युवक शाहरूख हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़िता के पिता संजय सिंह का कहना है कि उनके ही मोहल्ले में रहनेवाला शाहरूख पिछले कई दिनों से स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली उनकी बेटी अंकिता को परेशान कर रहा था। वह उस पर जबरन प्यार और शादी करने के लिए दबाव डाल रहा था।
अंकिता ने इनकार करते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही तो उसने जान से मारने की धमकी दी। शाहरुख ने कहीं से उसका नंबर हासिल कर लिया। बीते रविवार को उसने मोबाइल पर धमकी दी कि अगर अंकिता ने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसे जान से मार देगा।
बताया गया कि मंगलवार की सुबह पांच बजे जब घर के सभी लोग सो रहे थे, तभी सिरफिरे युवक ने कमरे में अकेले सो रही किशोरी पर खिड़की के जरिए पेट्रोल छिड़का और उसके बाद माचिस से आग लगा दी। जलती हुई अंकिता ने शोर मचाया तो घर के लोग जागे। तत्काल पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एसडीपीओ मुस्तफा अंसारी और मजिस्ट्रेट चरणजीत सिंह ने किशोरी का बयान दर्ज किया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Must Read: एसआईए कश्मीर ने जेईएम के चार सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की
पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.
मनोरंजन