क्राइम: अटारी ड्रग केस : एनआईए ने 4 राज्यों में कई जगह की छापेमारी
क्राइम
25 Aug 2022
हेरोइन को अफगानिस्तान स्थित विदेशी आपूर्तिकर्ताओं द्वारा भेजे गए मुलेठी की जड़ों की एक खेप में छुपाया गया था।

नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को हेरोइन ड्रग्स की जब्ती के मामले में नई दिल्ली, मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), टिहरी (उत्तराखंड) और राजस्थान के जयपुर में नौ स्थानों पर तलाशी ली। इंटीग्रेटेड चेक-पोस्ट (आईसीपी), अटारी के माध्यम से 24 अप्रैल को भारत में तस्करी की गई थी।
हेरोइन को अफगानिस्तान स्थित विदेशी आपूर्तिकर्ताओं द्वारा भेजे गए मुलेठी की जड़ों की एक खेप में छुपाया गया था।
मामला शुरू में आईसीपी अटारी, अमृतसर में सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों द्वारा दर्ज किया गया था, जबकि एनआईए ने जुलाई में मामला दर्ज किया था।
अधिकारी ने बुधवार को कहा, आज की गई तलाशी में दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। मामले में आगे की जांच जारी है।
--आईएएनएस
एचएमए/एसजीके
पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.