दस-दस किलो के 6 पैकेट मिले: गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध फिर भी रेस्तरां में परोसा जा रहा था गोमांस, सूरत में 60 किलो गाय का मांस बरामद

सूरत में एक रेस्टोरेंट में ग्राहकों को गोमांस परोसा जा रहा था। जिसकी भनक लगने पर पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक को गिरफ्तार किया है।

गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध फिर भी रेस्तरां में परोसा जा रहा था गोमांस, सूरत में 60 किलो गाय का मांस बरामद

सूरत | गुजरात के सूरत शहर से एक चौंकाने वाली खबर ने वहां के पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया। सूरत में एक रेस्टोरेंट में ग्राहकों को गोमांस परोसा जा रहा था। जिसकी भनक लगने पर पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक को गिरफ्तार किया है। बता दें कि, गुजरात में गाय और बछड़े की हत्या पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

60 किलो गाय का मांस बरामद
पुलिस के अनुसार, सूरत शहर के दिल्ली दस्तरखवां रेस्तरां से 60 किलो गाय का मांस बरामद किया गया। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि, 11 सितंबर को पुलिस को शिकायत मिली थी कि दिल्ली दस्तरखवां रेस्तरां में बड़े पैमाने पर गाय का मांस मौजूद है जो ग्राहकों को परोसा जा रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई। 

ये भी पढ़ें:-चार क्षेत्रों में करेंगे काम: योगगुरु बाबा रामदेव का बड़ा ऐलान, पांच साल में शिक्षा-चिकित्सा के क्षेत्र में 5 लाख लोगों को देंगे रोजगार!

दस-दस किलो के 6 पैकेट मिले
पुलिस टीम तुरंत रेस्तरां में पहुंची और पूरे रेस्तरां की तलाशी ली गई तो पुलिस को मौके से गोमांस के छह पैकेट मिले। जिनमें प्रत्येक का वजन दस किलो था। पुलिस टीम ने इन पैकेटों को जब्त कर लिया और मांस को जांच के लिए  एफएसएल को भेजा गया। जांच में इसके गोमांस की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने गुरुवार देर रात रेस्तरां मालिक सरफराज मोहम्मद वजीरखान को गिरफ्तार कर लिया। अब सूरत पुलिस रेस्तरां को गोमांस सप्लाई करने वाले अंसार की तलाश कर रही है। 

ये भी पढ़ें:- योगी राज में लखनऊ में फर्राटा भरेगी मेट्रों ट्रेन, इन सात रूटों जल्द ही शुरू होने जा रहा काम

Must Read: गुजरात में दर्दनाक हादसा, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, अंबाजी के भादरवी पूनम मेले में शामिल होने आए थे

पढें गुजरात खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :