Lucknow Metro: योगी राज में लखनऊ में फर्राटा भरेगी मेट्रों ट्रेन, इन सात रूटों जल्द ही शुरू होने जा रहा काम
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश की कायापलटने और लोगों को सुविधा के साधन उपलब्ध कराने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। इसी के तहत अब राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ रहे यातायात के दबाव को कम करने के लिए योगी सरकार मेट्रो ट्रेन का जाल बिछाने की तैयारी में है

लखनऊ | Lucknow Metro: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश की कायापलटने और लोगों को सुविधा के साधन उपलब्ध कराने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। इसी के तहत अब राजधानी लखनऊ में लगातार बढ़ रहे यातायात के दबाव को कम करने के लिए योगी सरकार मेट्रो ट्रेन का जाल बिछाने की तैयारी में है ताकि, लोगों को यातायात का सुरक्षित और सुगम साधन आसानी से उपलब्ध हो सके और शहर से यातायात के वाहनों का दबाव कम किया जा सके।
राजधानी लखनऊ में मेट्रो ट्रेन के लिए सात रूट्स पर जल्द ही काम शुरू होने जा रहा है। इसके लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन जल्द ही सर्वे प्रक्रिया शुरू करेगा। इस संबंध में मेट्रो के ईस्ट और वेस्ट कॉरिडोर को लेकर एक बैठक हुई जिसमें मुख्य सचिव इन रूटों पर दोबारा सर्वे कराने के लिए निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें:- यहां धरा रह गया ठुमकों की मल्लिका सपना चौधरी का कार्यक्रम, लोग नहीं देख सके सपना के ठुमके
आपको बता दें कि, मेट्रो ट्रेन इन सात रूटों पर करीब 92.30 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इनमें जानकीपुरम से मुंशी पुलिया पहला रूट है जबकि, आईआईएम से अमौसी अंतिम और सातवां रूट होगा।
इन सात रूटों पर उड़ान भरेगी मेट्रो
- जानकीपुरम से मुंशी पुलिया: यहां पर 6.5 किलोमीटर रूट पर मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी।
- आईआईएम से राजाजीपुरम: यहां पर 21.5 किलोमीटर की दूरी तय करेगी मेट्रो।
- चारबाग से पीजीआई: यह रूट 21.5 किलोमीटर है।
- इंदिरा नगर से इकाना स्टेडियम: इसकी दूरी 8.7 किलोमीटर होगी।
- इकाना से अमौसी हवाई अड्डा: इसकी दूरी 19.6 किलोमीटर रहेगी।
- छठे प्रस्तावित रूट की दूरी करीब 12 किलोमीटर रहेगी।
- आईआईएम से अमौसी: इसकी दूरी 13 किलोमीटर होगी।
ये भी पढ़ें:- ईडी की बड़ी कार्रवाई: दिल्ली शराब घोटाला मामले में बेंगलुरु-हैदराबाद समेत देशभर में 40 जगहों पर छापेमारी
पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.