India Coronavirus: सेंसेक्स की तरह फिर से उछला कोरोना के नए मरीजों का आकंड़ा, आज बढ़कर दर्ज हुए 6,422 केस
बुधवार की तुलना में आज कोरोना नए मामलों में करीब 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। हालांकि, इसी दौरान कुल 5,748 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं।
नई दिल्ली | India Coronavirus: देश में गिरते कोरोना के नए मामलों में सेंसेक्स की तरह एक बार फिर से उछाल आ गया है। चार हजार तक पहुंच चुके कोरोना के नए मामले आज एक बार फिर से बढ़कर 6 हजार 422 दर्ज किए गए है। बुधवार की तुलना में आज कोरोना नए मामलों में करीब 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। हालांकि, इसी दौरान कुल 5,748 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद सक्रिय मामले 46,389 पर रह गए हैं। आपको बता दें कि, देश में बुधवार को कोरोना के 5,108 नए मामले सामने आए थे।
ये भी पढ़ें:- गाड़ी चलाने वालों सावधान!: पीछे की सीट पर बैठने वालों ने नहीं बांधी सीट बेल्ट तो करनी होगी जेब खाली
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
अबतक कुल मौतें - 5 लाख 28 हजार 250
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 39 लाख 41 हजार 840
अभी कुल एक्टिव केस - 45 हजार 749
अबतक कुल टीकाकरण - 215 करोड़ 98 लाख 16 हजार 124
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 142 नए मामले सामने आए है। वहीं राजस्थान की बात की जाए तो यहां नए मामलों में बीते मंगलवार के मुकाबले इजाफा हुआ है। यहां बुधवार को कोरोना के 199 संक्रमित दर्ज हुए हैं। जिनमे सबसे ज्यादा 47 मरीज जयपुर में मिले हैं। राज्य में बुधवार को मात्र 116 मरीज ही रिकवर हुए हैं।
ये भी पढ़ें:- पैसे मांगने बाजार में निकली थी किन्नर, लोगों ने समझ लिया कुछ और, टूट पड़े उस पर
Must Read: कोरोना का प्रहार जारी, आज सामने आए 6,809 नए मरीज, जाने देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
पढें हेल्थ खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.