India Coronavirus: देश आज फिर से बढ़े नए संक्रमित, सामने आए 5 हजार से ज्यादा केस, राजस्थान में कुछ ऐसा है कोरोना ग्राफ

देश में बीते दिन के मुकाबले आज फिर से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कल की तुलना में आज कोरोना के 962 ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 हजार 379 नए मामले सामने आए हैं

देश आज फिर से बढ़े नए संक्रमित, सामने आए 5 हजार से ज्यादा केस, राजस्थान में कुछ ऐसा है कोरोना ग्राफ

नई दिल्ली | India Coronavirus: देश में बीते दिन के मुकाबले आज फिर से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कल की तुलना में आज कोरोना के 962 ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 हजार 379 नए मामले सामने आए हैं और 27 मरीजों की मौत हो गई है। बता दें कि, कल यानि मंगलवार को 4 हजार 417 नए मामले दर्ज हुए थे।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 7094 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर वापस लौटे हैं। जिसके बाद सक्रिय मामले घटकर अब 50 हजार 594 रह गए  हैं। इसी के साथ दैनिक पॉजीटिव रेट गिरकर 1.67 प्रतिशत पर आ गई है। 

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2022: हार के बावजूद टीम इंडिया के पास फाइनल में पहुंचने का मौका, जानें कैसे

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - India Corona Updates

अबतक कुल पॉजिटिव - 4 करोड़ 44 लाख 72 हजार 241
अबतक कुल मौतें -  5 लाख 28 हजार 057
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 38 लाख 93 हजार 590
अभी कुल एक्टिव केस - 50 हजार 594
अबतक कुल टीकाकरण - 213 करोड़ 91 लाख 49 हजार 934

ये भी पढ़ें:- ‘दीदी’ के कानून मंत्री मलय घटक के घर CBI की छापेमारी, कोयला घोटाला मामले में गिरी गाज

राजस्थान में कोरोना के नए मामलों में गिरावट - Rajasthan Corona Updates
राजस्थान में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 111 नए संक्रमित मिले हैं। जिनमें सबसे ज्यादा 31 पॉजिटिव जयपुर में दर्ज हुए है। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1789 रह गई है।

Must Read: कौन करेगा कार्रवाई: सुविधाओं के पैरोकार सीएम सलाहकार के क्षेत्र में संक्रमण का खेल, आखिर किनके वरदहस्त से घर पर अपनी प्रेक्टिस चमका रहा डॉक्टर!

पढें हेल्थ खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :