साइलेंट अटैक: आजकल हंसते-खेलते, नाचते-गाते साइलेंट अटैक से हो रही मौत चिकित्सकों की चिंता बढ़ा रही है

आजकल हंसते-खेलते, नाचते-गाते साइलेंट अटैक से हो रही मौत चिकित्सकों की चिंता बढ़ा रही है, सिरोही जिले में एक इसी तरह के साइलेंट अटैक का एक मामला सामने आया है। 

आजकल हंसते-खेलते, नाचते-गाते साइलेंट अटैक से हो रही मौत चिकित्सकों की चिंता बढ़ा रही है
हंसते-खेलते, नाचते-गाते साइलेंट अटैक से हो रही मौत चिकित्सकों की चिंता बढ़ा रही है

सिरोही। आजकल हंसते-खेलते, नाचते-गाते साइलेंट अटैक से हो रही मौत चिकित्सकों की चिंता बढ़ा रही है

सिरोही जिले में एक इसी तरह के साइलेंट अटैक का एक मामला सामने आया है। 

जानकारी के अनुसार साली की शादी में नाचते गाते 30 साल के स्वस्थ युवक की मौत हो गई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है।

वीडियो के अनुसार पुरण सिंघाड़िया नामक एक नौजवान अपनी पत्नी के साथ शादी के कार्यक्रम में नाच रहा है,  लेकिन कुछ ही मिनटों में वह दुनिया छोड़ जाता है। 

जानकारी अनुसार 30 वर्षीय पूरण सिंघाड़िया और उसकी पत्नी उमा डांस कर रहे थे। पुरण साली के रिसेप्शन में डांस कर रहे थे।

इस दौरान अचानक पूरण बेहोश होकर गिर जाता है। उमा उसके पास जाकर उसे संभालती है तो पूरण की सांसें तेजी से चल रही थी। बाद में उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टर्स का कहना था कि पूरण की मौत का कारण साइलेंट कार्डियक अरेस्ट है।

ज्ञात हो कि साली की शादी में शामिल होने के लिए ही उदयपुर से सिरोही गए थे। पूरण के माता-पिता सोजत में रहते हैं। सिरोही से शव सोजत ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया।

इसी तरह का मामला बारां में एक दिन पहले एकादशी पर निकाली जा रही डोल यात्रा में भी सामने आया। बारां में शहर में जलझूलनी एकादशी पर डोल शोभायात्रा में अखाड़ा प्रदर्शन कर रहे एक युवक की इसी साइलेंट अटैक से मौत हो गई थी। 

अचानक हो रही ऐसी साइलेंट मौत डॉक्टरों केलिए और आम लोगों केलिए भी चिंता का विषय है। लोग व्यायाम करते, नाचते, खेलते अचानक साइलेंट अटैक आने से मर जाते हैं।

Must Read: पनीर की सब्जी खाने से दो परिवारों के पांच लोग बीमार, करवाना पड़ा अस्पताल में भर्ती, सिरोही के आंबेश्वर होटल का मामला

पढें हेल्थ खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :