India Corona Update: कोरोना का प्रहार जारी, आज सामने आए 6,809 नए मरीज, जाने देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 6809 नए संक्रमित आए हैं। बता दें कि बीते नए मरीजों का आंकड़ा 7 हजार 219 था।

नई दिल्ली | भारत में कोरोना के मामलों में इन दिनों लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, हर रोज 6 से 7 हजार के बीच नए केस दर्ज हो रहे है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 6809 नए संक्रमित आए हैं। बता दें कि बीते नए मरीजों का आंकड़ा 7 हजार 219 था। इस घटत-बढ़त के बीच देश में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है। देश में अब कोरोना के 55 हजार 114 एक्टिव केस रह गए हैं।
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
अबतक कुल पॉजिटिव - 4 करोड़ 44 लाख 56 हजार 535
अबतक कुल मौतें - 5 लाख 27 हजार 991
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 38 लाख 73 हजार 430
अभी कुल एक्टिव केस - 55 हजार 114
अबतक कुल टीकाकरण - 213 करोड़ 20 लाख 43 हजार 050
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,272 नए मामले सामने आए और 4 मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,03,649 और मरने वालों की संख्या 1,48,261 हो गई है।
राजस्था में कोरोना का प्रहार अभी भी जारी है। बीते दिन राज्य में कोरोना के 265 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें सर्वाधिक 68 नए मरीज राजधानी जयपुर में पाए गए हैं जबकि, 26 संक्रमित जोधपुर में मिले हैं।
ये भी पढ़ें:- Plane Crash Threaten: विमान उड़ाते पायलट का सनका दिमाग, क्रैश करने की धमकी देकर मचा दिया हड़कंप
पढें हेल्थ खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.