Covid 19 Update: भारत में आज भी आए 5221 नए मामले, राजस्थान में क्या है कोरोना का हाल?

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 हजार 221 नए संक्रमित सामने आए हैं और 11 मरीजों की मौत हो गई है। इसी के साथ 5975 कोरोना संक्रमित रिकवर हुए है।

भारत में आज भी आए 5221 नए मामले, राजस्थान में क्या है कोरोना का हाल?

नई दिल्ली | Covid 19 Update: देश में कोरोना संक्रमण को लेकर अभी स्थिति चिंताजनक ही कही जा सकती है। देश में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के नये मरीजों का आंकड़ा 5 हजार से 7 हजार के बीच बना हुआ है इस दौरान कई मौतें भी कोरोना से होना सामने आ रही है। राजस्थान में कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। कभी मामले 200 को पार कर जाते हैं तो कभी 150 के करीब दर्ज हो रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 160 नए मामले सामने आए हैं जिनमें सर्वाधिक 35 मरीज जयपुर में मिले है। 

वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 हजार 221 नए संक्रमित सामने आए हैं और 11 मरीजों की मौत हो गई है। इसी के साथ 5975 कोरोना संक्रमित रिकवर हुए है। हालांकि, इस राहत भरी खबर ये भी है कि, कोरोना के एक्टिव मामलों में लगातार कमी दर्ज हो रही है। जिसके बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या 47 हजार 176 रह गई है।

ये भी पढ़ें:- धारा 144 लागू: ज्ञानवापी पर फैसला आज, काशी नगरी छावनी में तब्दील, संवेदनशील इलाकों में पुलिस का फ्लैग मार्च


देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

अबतक कुल पॉजिटिव - 4 करोड़ 45 लाख 00 हजार 580
अबतक कुल मौतें -  5 लाख 28 हजार 165
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 39 लाख 25 हजार 239
अभी कुल एक्टिव केस - 47 हजार 176
अबतक कुल टीकाकरण - 215 करोड़ 26 लाख 13 हजार 049

ये भी पढ़ें:- झटके पे झटका: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से जुड़ने के बजाए बिखर रही कांगेस! अब यहां के पार्टी नेता ने कहा- कांग्रेस अलविदा

Must Read: लंपी स्किन रोग : गुरुग्राम प्रशासन ने मवेशियों की आवाजाही पर रोक लगाई

पढें हेल्थ खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :