डेढ़ लाख पार एक्टिव केस: देश में कोरोना से 24 घंटे में 67 लोगों की मौत, 21 हजार पार नए मामले

देशभर में कोरोना ने पिछले 24 घंटे के दौरान 67 लोगों की जान ले ली है वहीं, 21 हजार 411 नए मामले दर्ज किए हैं। इसी दौरान 20 हजार 726 मरीज ठीक हुए हैं। जिसके बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या 1,50,100 हो गई है। 

देश में कोरोना से 24 घंटे में 67 लोगों की मौत, 21 हजार पार नए मामले

नई दिल्ली | देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। देशभर में कोरोना ने पिछले 24 घंटे के दौरान 67 लोगों की जान ले ली है वहीं, 21 हजार 411 नए मामले दर्ज किए हैं। इसी दौरान 20 हजार 726 मरीज ठीक हुए हैं। जिसके बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या 1,50,100 हो गई है। 

आपको बता दें कि, बीते दिन भी देश में कोरोना से 60 मौतें हुई थी और 21,880 नए मामले सामने आए थे। बीते 24 घंटे में कोरोना सर्वाधिक मामले 2,515 महाराष्ट्र सामने आए हैं जबकि, केरल में 2,477 नए संक्रमित मिले हैं। 

ये भी पढ़ें:- हाथरस में हादसा: हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकले कांवड़ियों को डंपर ने रौंदा, 7 की मौत, एक की हालत नाजुक

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

अबतक कुल पॉजिटिव - 4 करोड़ 38 लाख 68 हजार 476
अबतक कुल मौतें -  5 लाख 25 हजार 997
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 31 लाख 92 हजार 379
अभी कुल एक्टिव केस - 1 लाख 28 हजार 690
अबतक कुल टीकाकरण - 201 करोड़ 68 लाख 14 हजार 771

 ये भी पढ़ें:- पाली में हादसा: दर्दनाक सड़क हादसे में सेवानिवृत SDM समेत दो की मौत, पत्नी-बेटे का इलाज जारी

राजस्थान में एक्टिव केस बढ़कर 1 हजार 568 हुए
राजस्थान में भी कोरोना ने दहशत फैलानी शुरू कर दी है। यहां पिछले 24 घंटे में 263 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के मामले अब राजधानी जयपुर से बाहर निकलकर एक बार फिर से दूसरे जिलों में भी बढ़ते जा रहे है। बीते दिन जोधपुर में सर्वाधिक 77 केस दर्ज हुए है जबकि, राजधानी जयपुर में 18 संक्रमित मिले हैं। वहीं, 270 कोरोना मरीज रिकवर होकर घर लौटे हैं। जिसके बाद राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 1 हजार 568 हो गई है।

Must Read: अल्लू अर्जुन ने सम्मानित करने के लिए न्यूयॉर्क के मेयर को दिया धन्यवाद

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :