बीमार रहने को आत्महत्या का कारण बताया : लॉकडाउन में मजदूरों के लिए फ्लाइट टिकट खरीदने वाले दिल्ली के किसान पप्पन सिंह गहलोत ने की आत्महत्या

गहलोत एक सुसाइड नोट छोड़ गए हैं, जिसमें उन्होंने बीमार रहने को आत्महत्या का कारण बताया है। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पास के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।

लॉकडाउन में मजदूरों के लिए फ्लाइट टिकट खरीदने वाले दिल्ली के किसान पप्पन सिंह गहलोत ने की आत्महत्या
Delhi farmer, who bought flight tickets for labourers during Covid, commits suicide

नई दिल्ली, 24 अगस्त | कोविड-19 महामारी के दौरान बिहार के मजदूरों को घर भेजने के लिए फ्लाइट टिकट खरीदने वाले किसान पप्पन सिंह गहलोत ने मंगलवार शाम को बाहरी उत्तरी दिल्ली के तिगीपुर गांव स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि शाम करीब पांच बजे उन्हें घटना की सूचना मिली। गहलोत एक सुसाइड नोट छोड़ गए हैं, जिसमें उन्होंने बीमार रहने को आत्महत्या का कारण बताया है।

उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पास के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया।

गहलोत तब खबरों में आए थे, जब उन्होंने अपने मजदूरों को फ्लाइट से बिहार भेजा था, ताकि वे कोविड-19 महामारी के दौरान अपने परिवार से मिल सकें। कई लोग उन्हें दिल्ली का सोनू सूद कहते थे।

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने भी रेडियो पर उनकी कहानी सुनी थी, जिसमें बताया गया था कि कैसे उन्होंने लीक से हटकर लोगों की मदद की।

गहलोत के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी है।

Must Read: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबियों के ठिकानों पर रेड

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :