संसद में मानसून सत्र कल से : संसद का मानसून सत्र कल से, सदन में विपक्ष की ओर से महंगाई, किसान आंदोलन, चीन विवाद को बनाया जा सकता है मुद्दा

नई दिल्ली संसद भवन में सोमवार से मानसून सत्र शुरू होगा। मौजूदा दौर को देखते हुए ऐसी संभावना जताई जा रही है कि संसद का मॉनसून सत्र काफ़ी हंगामे वाला होगा। जहाँ एक ओर नरेंद्र मोदी सरकार एक दर्जन से अधिक नए विधेयकों को पेश करने की तैयारी में है,

संसद का मानसून सत्र कल से, सदन में विपक्ष की ओर से महंगाई, किसान आंदोलन, चीन विवाद को बनाया जा सकता है मुद्दा

नई दिल्ली। 
नई दिल्ली संसद भवन में सोमवार से मानसून सत्र (monsoon session) शुरू होगा। मौजूदा दौर को देखते हुए ऐसी संभावना जताई जा रही है कि संसद का मॉनसून सत्र काफ़ी हंगामे वाला होगा। जहाँ एक ओर नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) एक दर्जन से अधिक नए विधेयकों को पेश करने की तैयारी में है, वहीं विपक्षी दल सरकार को कोविड की दूसरी लहर के दौरान सरकार के कथित कुप्रबंधन, किसान आंदोलन, महंगाई और सीमा पर चीन की कार्रवाई जैसे मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेंगे। वहीं सरकार ने पीयूष गोयल (Piyush Goyal)को राज्यसभा में सदन का नया नेता बनाया है। गोयल थावरचंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot) का स्थान लेंगे जिन्हें कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने कहा है कि संसद सदस्यों, अधिकारियों, मीडिया और अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। वैक्सीन की एक डोज़ ले चुके सदस्यों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्य नहीं होगा। बिड़ला के अनुसार 441 लोकसभा सदस्यों को टीका लगाया जा चुका है और बाकी सदस्यों को टीका मेडिकल आधार पर नहीं लगाया जा सका है। कोविड के कारण लगाए गए प्रतिबंधों के कारण संसद के मॉनसून सत्र के दौरान आगंतुकों को संसद भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
पहले दिन नए सांसदों का शपथ ग्रहण
मॉनसून सत्र की शुरुआत चार नए सांसदों के शपथ ग्रहण से होगी। इनमें  वाईएसआर कांग्रेस के तिरुपति से नवनिर्वाचित सांसद मदीला गुरुमूर्ति (madila gurumurthy), बेलगाम से बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद मंगल सुरेश अंगादि (Mangal Suresh Angadi), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के मलप्पुरम से नवनिर्वाचित सांसद एमपी अब्दुस्समद समादनी (mp abdusamad samadani) और कांग्रेस के कन्याकुमारी से नवनिर्वाचित सांसद विजयकुमार(Vijay Kumar)। नए सांसदों के शपथ ग्रहण के बाद उन पूर्व लोकसभा सांसदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी जिनका बजट सत्र और मॉनसून सत्र के बीच निधन हो गया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए कैबिनेट और राज्य मंत्रियों का परिचय कराएँगे।

Must Read: देश में कोरोना की तीसरी लहर से पहले बच्चों में भी वैक्सीनेशन की तैयारी, अगले माह शुरू हो सकता है ट्रायल

पढें दिल्ली खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :