शहीदों को गृहमंत्री ने दी श्रद्धांजलि: बीजापुर में नक्सली एनकाउंटर में शहीद हुए जवानों को केंद्रीय गृहमंत्री ने किया नमन, कहा अशांति के विरुद्ध इस लड़ाई को हम अंतिम रूप देने के लिए संकल्पित

बीजापुर में नक्सली एनकाउंटर के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज एक दिन का छत्तीसगढ़ दौरा है। यहां उन्होंने मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को जगदलपुर में श्रद्धांजलि दी। शाह ने कहा कि देश आपके शोर्य और बलिदान को कभी भुला नहीं पाएगा।

बीजापुर में नक्सली एनकाउंटर में शहीद हुए जवानों को केंद्रीय गृहमंत्री ने किया नमन, कहा अशांति के विरुद्ध इस लड़ाई को हम अंतिम रूप देने के लिए संकल्पित

नई दिल्ली। 
बीजापुर में नक्सली एनकाउंटर के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज एक दिन का छत्तीसगढ़ दौरा है। यहां उन्होंने मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को जगदलपुर में श्रद्धांजलि दी। शाह ने कहा कि देश आपके शोर्य और बलिदान को कभी भुला नहीं पाएगा। पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है। अशांति के विरुद्ध इस लड़ाई को हम अंतिम रूप देने के लिए संकल्पित हैं। इससे पहले रविवार को अमित शाह बीजापुर में नक्सली हमले में 23 जवानों के शहीद होने की सूचना के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर बात की थी।

शाह ने पूरी घटना के संबंध में विस्तार से चर्चा की। सीएम ने सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की मैदानी स्थिति की जानकारी दी। शाह ने मुख्यमंत्री से कहा कि केंद्र से जो भी मदद की जरूरत होगी वह, राज्य को दी जाएगी। इसके बाद शाह के CRPF के DG कुलदीप सिंह को घटनास्थल जाने के लिए कहा था। आप को बता दें कि छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार नक्सलियों के साथ हुए भीषण मुठभेड़ में  23 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं। रविवार दोपहर तक कुल 23 शव निकाल जा चुके हैं। बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने इसकी पुष्टि की है। गांव के करीब और जंगल में शहीद जवानों के शव मिले हैं। इनमें DRG के 8, STF के 6, कोबरा बटालियन के 8 और बस्तर बटालियन के 1 जवान शामिल है। इनमें कोबरा के एक इंस्पेक्टर और DRG के एक सब इंस्पेक्टर भी हैं। मुठभेड़ में 30 से ज्यादा जवान घायल हैं। इनमें 16 CRPF के हैं। जिनमें से 7 को रायपुर में भर्ती कराया गया है।

Must Read: डब्ल्यूबीएसएससी भर्ती घोटाला : सीबीआई ने बंगाल के शीर्ष शिक्षाविद् के आवासों पर छापा मारा

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :