Jaipur @ एंटी गैंगस्टर फोर्स की कार्रवाई: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लूट से पहले 2 बदमाशों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा बदमाशों पर नकेल लगाने के उद्देश्य से बनाई गई एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लूट से पहले ही साजिश कर रहे 2 बदमाशों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। दमाशों के पास एक देशी अवैध हथियार के साथ सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए है

जयपुर, 6 अक्टूबर 2024। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा बदमाशों पर नकेल लगाने के उद्देश्य से बनाई गई एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लूट से पहले ही साजिश कर रहे 2 बदमाशों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में महिमा सर्किल स्थित एक चाय की थड़ी पर बैठकर लूट की साजिश बना रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के पास एक देशी अवैध हथियार के साथ सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए है।
एडीजी दिनेश एमएन के मुताबिक गैंगस्टर, तस्करों व वांछित बदमाशों की तलाश एवं धर पकड़ के लिए डीआईजी योगेश यादव के निर्देशन और एएसपी नरोत्तम वर्मा के सुपरविजन में टीम छापे मार रही है।
टीम के एसआई सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल महेश कुमार, नरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, महावीर सिंह, अभिमन्यु सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार, जितेंद्र कुमार व कांस्टेबल चालक सुरेश ने बदमाशों को पकड़ा। पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद चाय की छड़ी पर बैठे दोनों व्यक्तियों को घेर कर दबोच लिया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सीताराम गुर्जर उर्फ सीकू पुत्र करणा राम (23) खेड़ा हीरावास थाना सुरपालिया नागौर और रामकुमार सुधार उर्फ रामकिशन पुत्र मांगीलाल (18) जगदेवरा थाना जामसर बीकानेर निवासी है। दोनों बदमाशों ने उक्त हथियार लूटपाट के इरादे से नागौर के पांचौड़ी निवासी हरीश चौधरी से लाना बताया। हरीश चौधरी अवैध हथियारों का बड़ा तस्कर बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Must Read: जम्मू-कश्मीर के बडगाम से लश्कर के 2 आतंकी सहयोगी गिरफ्तार
पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.