खुद को नहीं रोक पाए CM गहलोत!: नाम लिए बगैर पायलट पर हमला! कहा- कार्यकर्ताओं को भड़का रहे हमारे ही नेता

सीएम गहलोत ने एक बार फिर से सचिन पायलट का नाम लिए बगैर हमला बोलते हुए कहा है कि कार्यकर्ताओं का सम्मान होना चाहिए, यह एक जुमला बन गया है। कुछ नेता यह कहकर कार्यकर्ताओं को भड़काते हैं कि उनका सम्मान होना चाहिए।

नाम लिए बगैर पायलट पर हमला! कहा- कार्यकर्ताओं को भड़का रहे हमारे ही नेता

जयपुर | राजस्थान कांग्रेस में चली आ रही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच खींचतान रह-रह कर उजागर होती रहती है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर वार करने का कोई सा भी मौका नहीं छोड़ते हैं तो वहीं सचिन पायलट गुट भी किसी न किसी तौर पर गहलोत सरकार में खामियां निकालता रहता है। इसी बीच सीएम गहलोत ने एक बार फिर से सचिन पायलट का नाम लिए बगैर हमला बोलते हुए कहा है कि कार्यकर्ताओं का सम्मान होना चाहिए, यह एक जुमला बन गया है। कुछ नेता यह कहकर कार्यकर्ताओं को भड़काते हैं कि उनका सम्मान होना चाहिए।

हमारे ही कुछ नेता भड़का रहे कार्यकर्ताओं को
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मौके पर सीएम गहलोत ने अपने संबोधन के दौरान अंदर की बात कह ही डाली। जयपुर के शहीद स्मारक पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने कहा कि, हमारे ही कुछ नेता कार्यकर्ताओं को भड़काने का काम करते हैं। कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान होना चाहिए, आजकल यह जुमला हो गया है। सीएम गहलोत यहीं चुप नहीं रहे उन्होंने आगे कहा कि, क्या कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान आपने भी किया है कभी। क्या आप जानते भी हो, क्या होता है कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान। हम तो मान-सम्मान पाते-पाते ही कार्यकर्ता से नेता बने हैं। 

ये भी पढ़ें:- अणगौर बांध का निरीक्षण: सिरोहीवासियों को उपलब्ध होगा 48 घंटे में पेयजल, विधायक संयम लोढा ने की कलक्टर से बात

पायलट की हमेशा रही है ये मांग
सीएम ने इस दौरान किसी का भी नाम नहीं लिया, लेकिन सीएम के इस कटाक्ष को पायलट के ऊपर हमले के तौर पर देखा जा रहा है। क्योंकि सचिन पायलट बार-बार यह मांग करते आए हैं कि विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने वाले कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान होना चाहिए।

ष्ये भी पढ़ें:- स्कूल में खुलेआम नशा: राजस्थान के बाड़मेर में स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में जमी नशे की महफिल, कार्यक्रम के बाद परोसा गया नशा

Must Read: पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के बेटे जगत सिंह फिर से भाजपा में, भरतपुर के बदले सियासी समीकरण

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :