अणगौर बांध का निरीक्षण: सिरोहीवासियों को उपलब्ध होगा 48 घंटे में पेयजल, विधायक संयम लोढा ने की कलक्टर से बात
विधायक लोढा को जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता धर्मेश सिंघवी ने बताया कि अणगौर बांध की भराव क्षमता 22.50 फीट है और बांध में अब तक 12.20 फीट पानी की आवक हो गई है।
सिरोही | सिरोहीवासियों को जलापूर्ति में हो रहे विलंब को लेकर मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढा ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ अणगौर
बांध (angor dam) का दौरा कर भराव क्षमता की जानकारी लेने के बाद जिला कलक्टर से दूरभाष पर बातचीत कर सिरोहीवासियों को 48 घंटे में पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की।
निरीक्षण के दौरान विधायक लोढा को जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता धर्मेश सिंघवी ने बताया कि अणगौर बांध की भराव क्षमता 22.50 फीट है और बांध में अब तक 12.20 फीट पानी की आवक हो गई है। इस पर विधायक संयम लोढा ने जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल से दूरभाष पर बातचीत कर अणगौर बांध में 12.20 फीट पानी की आवक होने की जानकारी देकर सिरोही नगर में पेयजल आपूर्ति का अंतराल कम करने की बात कही। इस पर जिला कलक्टर ने सिरोही नगर में 48 घंटे के अंतराल में पेयजल आपूर्ति करने पर सहमति जताई। लोढा ने कहां कि आगे यदि बांध में पेयजल आवक अच्छी होती है तो पेयजल आपूर्ति 24 घंटे के अंतराल में की जाएगी।
ये भी पढ़ें :- 8 लाख 25 हजार रूपए की सहायता: जालौर में छात्र की मौत के बाद अपनों से घिरी गहलोत सरकार, अब मंत्री-नेता पहुंच रहे परिवार के पास
अणगौर बांध का घूमकर लिया जायजा
विधायक संयम लोढा ने जलसंसाधन अधिकारियों के साथ अणगौर बांध का घूमकर जायजा लिया एवं नहर का निरीक्षण किया। विधायक लोढा ने जल संसाधन विभाग के
अधिशाषी अभियंता धर्मेश सिंघवी, सहायक अभियंता महिपाल भाकर से राज्य सरकार की ओर से जायका योजना में अणगौर बांध के सुदृढीकरण के लिए मंगवाये गये प्रस्ताव के संबंध में जानकारी ली इस पर सिंघवी ने बताया कि नहर, ओवरफ्लो व अन्य सुदृढीकरण के लिए 13 करोड का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा गया। प्रस्ताव के स्वीकृत होते ही अणगौर बांध के सुदृढीकरण का कार्य किया जाएगा। लोढा के साथ शिवगंज मार्केटिंग अध्यक्ष भवानी सिंह डोडूआ, पूर्व सरपंच भगवत सिंह डोडूआ, समाजसेवी प्रकाश प्रजापति, पाडीव पूर्व सरपंच जोगाराम मेघवाल थे।
ये भी पढ़ें :- स्कूल में खुलेआम नशा: राजस्थान के बाड़मेर में स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में जमी नशे की महफिल, कार्यक्रम के बाद परोसा गया नशा
Must Read: भारत-पाक सीमा पर ग्रामीणों ने बीएसएफ के साथ विजय दिवस का पर्व मनाया
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.