मोहम्मद शम्मी आए चपेट में: देश नहीं रूक रही कोरोना रफ्तार, आज मिले 4,858 नए संक्रमित, एक्टिव केस फिर बढ़े

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 4 हजार 858 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की मौत हो गई है। इसकी के साथ इस दौरान 4,735 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।

देश नहीं रूक रही कोरोना रफ्तार, आज मिले 4,858 नए संक्रमित, एक्टिव केस फिर बढ़े

नई दिल्ली | भारत में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी बना हुआ है। देश अभी भी लगातार 4 हजार से साढे पांच हजार तक केस रोज मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 4 हजार 858 नए मामले सामने आए और 10 लोगों की मौत हो गई है। इसकी के साथ इस दौरान 4,735 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। फिलहाल देश में कोरोना के सक्रिय मामले एक बार फिर से बढ़कर 48,027 पहुंच गए हैं और दैनिक पॉज़िटिविटी दर 2.76 फीसदी है।

ये भी पढ़ें:-  शर्मनाक! : मंदिर गई थी नाबालिग लड़की, दरिंदों ने मौका देख कर दिया गैंगरेप, बेदहवास हालत में ले जाया गया अस्पताल

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

अबतक कुल मौतें -  5 लाख 28 हजार 355
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 39 लाख 62 हजार 664
अभी कुल एक्टिव केस - 48 हजार 027
अबतक कुल टीकाकरण - 216 करोड़ 70 लाख 14 हजार 127

भारतीय क्रिकेट टीम के अब ये खिलाड़ी आए कोरोना की चपेट में
देश में कोरोना संक्रमण की मार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, इससे अभी भी बड़ी-बड़ी हस्तियां संक्रमित हो रही हैं। खेल-खिलाड़ी भी इससे प्रभावित है। अब भारतीय टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जिसके चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज से बाहर होना पड़ा है।

ये भी पढ़ें:- जैकलीन फर्नांडिस आज फिर पेश होगी ईओडब्ल्यू करेगी कड़ी पूछताछ

Must Read: दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में किया गया पहला सफल हृदय प्रत्यारोपण ऑपरेशन

पढें हेल्थ खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :