नरम हुए कोरोना के तेवर: देश में आज सामने आए 4 हजार नए मरीज, एक्टिव केस भी हो रहे कम
देश में कोरोना का सितम अब कुछ कम होने लगा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 हजार 369 नए संक्रमित सामने आए है और 20 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि बीते दिन देश में 5 हजार 221 नए मामले सामने आए थे।
नई दिल्ली | देश में कोरोना का सितम अब कुछ कम होने लगा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 हजार 369 नए संक्रमित सामने आए है और 20 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि बीते दिन देश में 5 हजार 221 नए मामले सामने आए थे।
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
अबतक कुल पॉजिटिव - 4 करोड़ 45 लाख 04 हजार 949
अबतक कुल मौतें - 5 लाख 28 हजार 185
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 39 लाख 30 हजार 417
अभी कुल एक्टिव केस - 46 हजार 347
अबतक कुल टीकाकरण - 215 करोड़ 47 लाख 80 हजार 693
ये भी पढ़ें:- अब क्या करेंगे केजरीवाल! : गुजरात में चुनावी तैयारियों के बीच ‘आप’ को बड़ा झटका, बीटीपी ने तोड़ा गठबंधन
राजस्थान में भी कम होने लगे नए केस
राजस्थान में भी कोरोना के नए मामलों में फिलहाल राहत दिख रही है। बीते दिन राज्य में कोरोना के 109 नए मामले दर्ज किए गए। जिनमें सबसे ज्यादा 32 केस जयपुर में सामने आए हैं। राज्य में अब तक मिले कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,11,325 पहुंच चुकी है जिनमें से 9629 मरीजों की मौत हो गई है। फिलहाल राज्य में 1252 सक्रिय मामले हैं।
दिल्ली में अब तक के सबसे कम मामले
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना से बड़ी राहत मिली है। यहां लंबे समय बाद सबसे कम मामले दर्ज हुए है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 63 नए मामले सामने आए है लेकिन, एक मौत भी दर्ज हुई है। इसी के साथ 160 मरीज ठीक हुए हैं। अब यहां सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 619 रह गई है।
Must Read: कोरोना के नए संक्रमितों में गिरावट , 4,129 नए मामले सामने आए
पढें हेल्थ खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.