कुनबे की एकजुटता में चुनौती: वसुंधरा समर्थकों को संगठनात्मक कार्यक्रमों से रखा दूर या खुद ही बना रखी है दूरी

वसुंधरा माउंट आबू में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग से दूर ही रही। इसका कारण उनकी नाराजगी को माना जा रहा है, क्योंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यह साफ कर चुके हैं कि अगला चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा जाएगा। जबकि वसुंधरा समर्थक चाहते हैं कि चुनावों में वसुंधरा को चेहरा बनाया जाएं।

वसुंधरा समर्थकों को संगठनात्मक कार्यक्रमों से रखा दूर या खुद ही बना रखी है दूरी

सिरोही। राजस्थान भाजपा पूरी तरह चुनावी मोड पर आ चुकी है और आला नेता एकजुटता का संदेश देने में जुटे हैंपूर्व सीएम वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तो हैदराबाद बीजेपी कार्य समिति में तो 'हम साथ-साथ है' का संदेश भी दिया था, लेकिन क्या वास्तव में प्रदेश भाजपा एकजुट हो गई है यह बड़ा सवाल है क्योंकि आज भी वसुंधरा समर्थक अधिकतर नेता संगठनात्मक गतिविधियों से दूर ही नजर आ रहे हैं। वसुंधरा माउंट आबू में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग से दूर ही रही। इसका कारण उनकी नाराजगी को माना जा रहा है, क्योंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यह साफ कर चुके हैं कि अगला चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा जाएगा। जबकि वसुंधरा समर्थक चाहते हैं कि चुनावों में वसुंधरा को चेहरा बनाया जाएं।


पिछली वसुंधरा सरकार में विधायक कालीचरण सराफ उच्च शिक्षा मंत्री भी रहे और फिर चिकित्सा मंत्री के तौर पर भी उन्होंने कार्य किया कई बार विधायक रहने के बावजूद अब पार्टी के संगठनात्मक गतिविधियों में सराफ की चहलकदमी नहीं के बराबर रही है यही स्थिति पिछली सरकार में यूडीएच और फिर उद्योग मंत्री रहे राजपाल सिंह शेखावत की भी है शेखावत भी वसुंधरा समर्थक नेताओं में शामिल हैं लेकिन प्रदेश भाजपा से जुड़ी संगठनात्मक गतिविधियों में वे कभी कभार ही नजर आते हैं इन दोनों ही नेताओं को पार्टी की ओर से भी कोई संगठनात्मक जिम्मेदारी नहीं दी गई है जयपुर से ही आने वाले पूर्व संसदीय सचिव कैलाश वर्मा की स्थिति भी इन दोनों नेताओं से जुदा नहीं है पार्टी संगठन में वर्मा को कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई और संगठनात्मक गतिविधियों में भी वह नजर कम ही आते हैं वह भी वसुंधरा गुट के नेताओं में ही गिने जाते हैं

पिछली सरकार में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं और वसुंधरा राजे के समर्थकों में शामिल सुमन शर्मा की चहल कदमी भी पार्टी संगठन से जुड़े कार्यक्रमों में बहुत कम है प्रदेश नेतृत्व ने भी इस अनुभवी नेत्री को कोई संगठनात्मक जिम्मेदारी नहीं दे रखी है ये भी कारण हो सकता है कि वे फिलहाल पार्टी से जुड़े कार्यक्रमों व गतिविधियों में नहीं दिखती हैं हालांकि जयपुर से ही राजे समर्थक अशोक परनामी भी आते हैं लेकिन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते अधिकतर संगठनात्मक कार्यक्रमों में परनामी को बुलाया जाता है संगठनात्मक रूप से कोई बड़ी जिम्मेदारी फिलहाल उनके पास भी नहीं है हालांकि ये नेता अपने विधानसभा क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं और आए दिन कुछ न कुछ कार्यक्रम अपने बलबूते करते भी रहते हैं लेकिन पार्टी संगठन से जुड़े कार्यक्रमों में इन्हें उतनी तवज्जो नहीं मिल पा रही जितनी वह चाहते हैं

जयपुर शहर से जुड़े पूर्व पार्टी पदाधिकारियों की चहल कदमी भी इस समय संगठनात्मक कार्यक्रमों में न के बराबर है उसका बड़ा कारण पार्टी संगठन में इन्हें कोई जिम्मेदारी न मिलना और नई टीम की ओर से इन पूर्व पदाधिकारियों को साथ में लेकर न चलने की प्रवृत्ति भी है जयपुर शहर पूर्व अध्यक्ष संजय जैन हों या उनकी टीम से जुड़े जिले के पूर्व पदाधिकारी और मोर्चा के अध्यक्ष, लगभग यह सभी पूर्व पदाधिकारी वर्तमान में भाजपा से जुड़े कार्यक्रमों में कम ही नजर आते हैं संगठनात्मक रूप से चलने वाले कार्यक्रमों और अभियानों में भी इनकी भागीदारी नहीं के बराबर रहती है या फिर ये कहें कि इन्हें पार्टी कोई जिम्मेदारी देती नहीं तो यह भी ज्यादा सक्रियता नहीं दिखाते पूर्व जयपुर शहर अध्यक्ष संजय जैन भी वसुंधरा राजे समर्थकों में शामिल हैं

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे वर्तमान में पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं लेकिन प्रदेश में इनके समर्थक नेताओं को संगठन में ज्यादा तवज्जो नहीं दी गई है इस बात को ये नेता खुद भी स्वीकार करते हैं हालांकि राजनीति में माना जाता है कि समय बड़ा बलवान होता है और यह नेता भी अपने अच्छे समय का इंतजार कर रहे हैं हालांकि वह समय कब आएगा यह कहना थोड़ा मुश्किल है लेकिन साल 2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा नेताओं का यह बिखराव पार्टी की मजबूती की दृष्टि से ठीक नहीं माना जा सकता है

Must Read: राहुल गांधी ने रद्द किया अलवर का दौरा, तबीयत खराब होना बताई वजह, धरी रह गई सभी तैयारियां

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :