कब पीछा छोड़ेगा कोरोना?: देश में आज मिले कोरोना के 7,219 नए मामले, राजस्थान में भी लगातार मिल रहे संक्रमित

भारत में कोरोना से जंग में वैक्सीनेशन का दायरा लगातार बढ़ने के बाद भी लोग इससे बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में अब तो लोगों के मन में भी यही विचार आने लगा है कि, आखिर कोरोना पीछा कब छोड़ेगा?

देश में आज मिले कोरोना के 7,219 नए मामले, राजस्थान में भी लगातार मिल रहे संक्रमित

नई दिल्ली | भारत में कोरोना से जंग में वैक्सीनेशन का दायरा लगातार बढ़ने के बाद भी लोग इससे बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में अब तो लोगों के मन में भी यही विचार आने लगा है कि, आखिर कोरोना पीछा कब छोड़ेगा? इसी बीच देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7 हजार पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7 हजार 219 नए मामले मिले हैं। हालांकि, कोरोना मरीजों की रिकवरी का आंकड़ा भी अच्छा है। देश में बीते दिन 9 हजार 651 कोरोना मरीज रिकवर हुए है। जिसके बाद देशभर में एक्टिव मामलों की संख्या 56 हजार 745 रह गई है। बता दें कि, बीते दिन देश में कोरोना के 7,946 मामले दर्ज हुए थे। 

ये भी पढ़ें:- Bisalpur Dam Update: बर्बाद हो रहा बीसलपुर बांध से छोड़ा जा रहा पानी, बहे पानी से तीन जिलों को हो सकती थी पांच महीने तक जलापूर्ति

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

अबतक कुल पॉजिटिव - 4 करोड़ 44 लाख 36 हजार 393
अबतक कुल मौतें -  5 लाख 27 हजार 911
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 38 लाख 65 हजार 016
अभी कुल एक्टिव केस - 56 हजार 745
अबतक कुल टीकाकरण - 213 करोड़ 01 लाख 07 हजार 236

ये भी पढ़ें:- भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी समेत 9 पर केस दर्ज, एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध मारने का आरोप

राजस्थान में भी लगातार जारी हैं संक्रमित मिलना
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों का मिलना लगातार जारी है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 265 नए मामले सामने आए हैं और झालावाड़ जिले में एक मरीज की मौत हो गई है। राजधानी जयपुर में लगातार बड़ी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। यहां राज्य के सर्वाधिक 75 नए मरीज मिले हैं। 

Must Read: देश आज फिर से बढ़े नए संक्रमित, सामने आए 5 हजार से ज्यादा केस, राजस्थान में कुछ ऐसा है कोरोना ग्राफ

पढें हेल्थ खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :