अभी कुल एक्टिव केस - 46,848: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,747 नए मामले, राजस्थान में दो संक्रमितों की मौत
देश पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,747 नए मामले सामने आए है। इसी दौरान 5,618 मरीज ठीक होकर घर वापस लौटे है। जिसके बाद एक्टिव केस कुछ घटकर 46,848 रह गए हैं।
नई दिल्ली | देश में कोरोना संक्रमण अभी भी अपनी आक्रमता जमाए हुए है। ये लोगों को लगातार संक्रमित किए जा रहा है। जिसके चलते देश पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,747 नए मामले सामने आए है। इसी दौरान 5,618 मरीज ठीक होकर घर वापस लौटे है। जिसके बाद एक्टिव केस कुछ घटकर 46,848 रह गए हैं। बता दें कि देश में कल कोरोना के 6,298 नए केस सामने आए थे।
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
अबतक कुल मौतें - 5 लाख 28 हजार 302
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 39 लाख 53 हजार 374
अभी कुल एक्टिव केस - 46 हजार 848
अबतक कुल टीकाकरण - 216 करोड़ 41 लाख 70 हजार 550
ये भी पढ़ें:- माही डेम के 14 गेट खोले: जाते-जाते भी राजस्थान को भिगोएगा मानसून, 23 सितंबर से फिर पलटेगा मौसम, भारी बारिश के संकेत
राजस्थान में कोरोना से दो मरीजों की मौत
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों का आंकड़ा पिछले दो-तीन दिनों फिलहाल 180 से 200 के करीब बना हुआ है। राज्य में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 195 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद अबतक मिले कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,12,020 हो गई है जिनमें से कुल 9632 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। प्रदेश में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 1317 बनी हुई है। आपको बता दें कि, बीते दिन राज्य के अलवर और हनुमानगढ़ जिले में कोरोना से एक-एक मरीज की मौत हो गई है और सर्वाधिक 43 नए संक्रमित राजधानी जयपुर में सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें:- सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह PGI में भर्ती, बेटे के लिए न्याय की मांग करते-करते बिगड़ी तबीयत
Must Read: सेंसेक्स की तरह फिर से उछला कोरोना के नए मरीजों का आकंड़ा, आज बढ़कर दर्ज हुए 6,422 केस
पढें हेल्थ खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.