India Covid 19 Updates: देश में घट रहे कोरोना के एक्टिव केस, लेकिन 9 हजार से ज्यादा दर्ज हो रहे नए मामले, राजस्थान का कुछ ऐसा है हाल

India Covid 19 Updates: भारत में कोरोना के मामलों में फिलहाल उतार-चढ़ाव का क्रम बना हुआ है। पिछले कई दिनों से कोरोना के नए मामले 9 से 10 हजार के बीच में दर्ज किए जा रहे हैं। इसी बीच आज कल की अपेक्षा कोरोना के नए मामलों में गिरावट आई है

देश में घट रहे कोरोना के एक्टिव केस, लेकिन 9 हजार से ज्यादा दर्ज हो रहे नए मामले, राजस्थान का कुछ ऐसा है हाल

नई दिल्ली | India Covid 19 Updates: भारत में कोरोना के मामलों में फिलहाल उतार-चढ़ाव का क्रम बना हुआ है। पिछले कई दिनों से कोरोना के नए मामले 9 से 10 हजार के बीच में दर्ज किए जा रहे हैं। इसी बीच आज कल की अपेक्षा कोरोना के नए मामलों में गिरावट आई है और बीते 24 घंटे में कोरोना के 9 हजार 520 नए मामले दर्ज हुए हैं इसी के साथ 41 मरीजों की मौत हो गई है। हालांकि, देश में सक्रिय मामलों में लगातार कमी हो रही है और अब सक्रिय मामले घट कर 87 हजार 311 रह गए हैं।

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

अबतक कुल पॉजिटिव - 4 करोड़ 43 लाख 39 हजार 696
अबतक कुल मौतें -  5 लाख 27 हजार 597
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 37 लाख 83 हजार 788
अभी कुल एक्टिव केस - 87 हजार 311
अबतक कुल टीकाकरण - 211 करोड़ 39 लाख 81 हजार 444

ये भी पढ़ें:- Chhatra Sangh Chunav 2022: आज होगा छात्रसंघ ‘सरताज’ का फैसला, मंत्री-विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर, एक मतपत्र को दो कर्मचारी करेंगे वैरिफाई

राजस्थान का ताजा कोरोना हाल - Rajasthan Corona Updates

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का बड़ी संख्या में मिलना जारी है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 495 नए मरीज सामने हैं और 3 लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 157 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि, जयपुर समेत चूरू और झालावाड़ में कोरोना से एक-एक संक्रमित की मौत हो गई है। राज्य में अब 3,659 सक्रिय मामले मौजूद हैं।

Must Read: मप्र में अब सूकरों में अफ्रीकन फीवर बना मुसीबत

पढें हेल्थ खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :