Kanhaiya Lal Murder Case: अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल पहुंचे कन्हैयालाल हत्याकांड में शामिल चार आरोपी

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल तेली हत्याकांड की घटना में शामिल सात आरोपियों में से चार आरोपियों को आज बुधवार को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में ले जाया गया। इस दौरान चारों को काफी सुरक्षा बल के साथ जेल तक पहुंचाया गया।

अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल पहुंचे कन्हैयालाल हत्याकांड में शामिल चार आरोपी

जयपुर । राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल तेली हत्याकांड की घटना में शामिल सात आरोपियों में से चार आरोपियों को आज बुधवार को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में ले जाया गया। इस दौरान चारों को काफी सुरक्षा बल के साथ जेल तक पहुंचाया गया। बता दें कि, बीते मंगलवार को इस हत्याकांड के सातों आरोपियों को जयपुर की एनआईए कोर्ट में पेश किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने सात में चार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। गौरतलब है कि, आरोपियों की रिमांड अवधि खत्म होने के चलते सभी आरोपियों को कोर्ट में पेशी पर लाया गया था। 

ये भी पढ़ें:- जयपुर : द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम से पहले किरोड़ी लाल और राजेंद्र राठौड़ भिड़े, नाराज किरोड़ी ने छोड़ा कार्यक्रम

तीन आरोपी 16 जुलाई तक रिमांड पर
इसके आलावा कोर्ट ने बाकी तीन मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी, गौस मोहम्मद और फरहाद को 16 जुलाई तक पीसी रिमांड पर भेज दिया। बता दें कि, एनआईए ने कोर्ट से मांग करते हुए आरोपी गौस, रियाज और फरहाद से और पूछताछ के लिए और समय मांगा था। जिसके बाद कोर्ट ने ये आदेश दिया। 

ये भी पढ़ें:- Shoking: रात के अंधेरे में दो बच्चों की मां का घर से अपहरण, फिर गला रेत कर हत्या

छावनी में तब्दील कर दिया था कोर्ट परिसर
उदयपुर मर्डर केस में जब पिछली बार आरोपियों को जयपुर में कोर्ट में पेश करने लाया गया था तब पुलिस के कड़े इंतेजाम होने के बावजूद भी आरोपियों पर हमला हो गया था। कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों ने ही आरोपियों को जमकर पीटा था। ऐसे इस बार पुलिस अधिकारियों ने पूरी सावधानी बरतते हुए पूरे परिसर को छावनी में बदल दिया था।

Must Read: अर्चना बनी धारावी के छत्रपति शिवाजी विद्यालय के 200 ग़रीब बच्चों की हेल्पिंग हैण्ड

पढें राज्य खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :