वाह रे भाई! : मुंबई में तीन दिन से एक युवक उगल रहा कोकिन के ‘कैप्सूल’

कस्टम विभाग ने ट्वीट के जरिए देते हुए बताया कि, यात्री को मादक पदार्थ रोधी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच अभी जारी है।

मुंबई में तीन दिन से एक युवक उगल रहा कोकिन के ‘कैप्सूल’

मुंबई | भारत में कोकीन की तस्करी करने की फिराक में घाना से आए एक यात्री को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने मुंबई हवाईअड्डे पर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ये कोकीन अपने पेट में छिपा रखा था। सस्टम विभाग ने यात्री के पास से बरामद किए गए 1,300 ग्राम कोकीन की कीमत 13 करोड़ रुपये बताई है।

इसकी जानकारीा कस्टम विभाग ने ट्वीट के जरिए देते हुए बताया कि, यात्री को मादक पदार्थ रोधी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच अभी जारी है।

तीन दिन से उगल रहा पेट में रखे कोकिन के ‘कैप्सूल’
28 अगस्त को मुंबई हवाईअड्डे पर इस घाना यात्री पर संदेह होने के बाद उसे कस्टम विभाग द्वारा रोका गया। लेकिन तलाशी के दौरान अधिकारियों को उसके सामान से कुछ नहीं मिला, लेकिन जांच में पता चला कि उसके पेट में 87 कैप्सूल हैं, जिनमें कोकीन छिपाकर लाई गई है। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां वह तीन दिनों से पेट में छिपाए हुए कैप्सूल उगल रहा है। 

ये भी पढ़ें:-  पहले हुआ था झगड़ा: पति ने किया पत्नी से अवैध संबंध होने का शक तो चाकू से रेत दिया गला, लगा दी आग

Must Read: सोनाली फोगाट की मौत को लेकर आया बड़ा अपडेट, गोवा में साथ था पीए, फॉर्म हाउस से कंप्यूटर-लैपटॉप भी गायब

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :