Watch Video: 70 साल बाद भारत की धरती पर फिर से दौड़े ‘चीते’, पीएम मोदी ने दिया जन्मदिन का रिटर्न गिफ्ट, अंदाज भी था कुछ ऐसा
प्रधानमंत्री मोदी भी अलग ही अंदाज में नजर आए। सिर पर हेट और आंखों पर काला चश्मा लगाए पीएम मोदी ने हाथों में कैमरा थाम रखा था और फोटोज क्लिक करते रहे।
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शनिवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर 70 साल पहले देश से लुप्त हो चुके चीता वन्यजीव को फिर से बसाकर बड़ी सौंगात दी है। पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से भारत लाए गए 8 चीतों को पिंजरे से जंगल में छोड़ा।
पीएम मोदी का दिखा अलग अंदाज
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी अलग ही अंदाज में नजर आए। सिर पर हेट और आंखों पर काला चश्मा लगाए पीएम मोदी ने हाथों में कैमरा थाम रखा था और फोटोज क्लिक करते रहे। आपको बता दें कि, पीएम मोदी आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ा। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ मौजूद रहे। pic.twitter.com/wVx6m7U88k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2022
सीएम शिवराज ने किया स्वागत
पीएम 10ः30 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे थे और वहां से कूनो नेशनल पार्क गए। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने पीएम का स्वागत किया। इसके बाद पीएम चीतों आज करने के लिए बॉक्स का ट्रिगर घुमाकर उन्हें जंगल के बाड़े में छोड़ा।
ये भी पढ़ें:- Blind Love: प्यार में अंधे होकर प्रेमी-प्रेमिका ने बसा लिया नया घर, 10 बच्चे हो गए बेघर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारतीय वायु सेना स्टेशन पर पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2022
PM मोदी नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क में 8 चीतों को छोडेंगे और श्योपुर में स्वयं सहायता समूहों के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
(फोटो सोर्स: मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान का ट्विटर अकाउंट) pic.twitter.com/bpEIUsZExQ
नामीबिया को दिया धन्यवाद
इस दौरान पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए भारत को चीते देने के लिए नामीबिया का धन्यवाद किया। पीएम ने कहा कि- मैं हमारे मित्र देश नामीबिया और वहां की सरकार का धन्यवाद करता हूं। जिनके सहयोग से दशकों बाद चीते भारत की धरती पर वापस लौटे हैं।
Must Read: नोएडा प्राधिकरण सहित 7 विभागों के अधिकारी आज करेंगे ट्विन टावर का दौरा
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.