कभी सींखचे दिखाती थी, अब खुद पहुंची पीछे: बर्खास्त एसआई सीमा जाखड़ को पन्द्रह दिन की न्यायिक हिरासत
सरूपगंज पुलिस की ओर से सीमा जाखड़ को सोमवार सवेरे सक्षम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे पन्द्रह दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए गए। सक्षम न्यायालय में पेश करने से पहले सीमा को बरलूट थाने भी ले जाया गया। जाखड़ को न्यायिक हिरासत के दौरान जोधपुर जेल में रखा जाएगा।

सिरोही। बरलूट एसएचओ रहते हुए 10 लाख रुपए की डील कर 2 डोडा-चूरा तस्करों को फरार करवाने के मामले में बर्खास्त एसआई सीमा जाखड़ को अदालत ने
शादी के बाद से फरारी काट रही सीमा
आरोपियों के परिवाद पर फाइल पिछले कुछ महीनों से एसओजी भेजी हुई थी। पिछले महीने इसी मामले में शंकर लाल नाम के एक और आरोपी की गिरफ्तारी होने और एसओजी से फाइल जिला पुलिस को मिलने के बाद पूरे प्रकरण में सीमा जाखड़ की भूमिका खुलकर सामने आ गई थी। इसके बाद एसपी के निर्देश पर रविवार को
मामले के अनुसार 14 नवंबर 2021 की शाम बरलूट थाना इलाके में जावाल नदी के पास नाकाबंदी की थी। सिरोही से जालोर की तरफ जा रहे तस्करों की कार पुलिस की बिछाई लोहे की कीलों से पंक्चर हो गई थी। तस्कर
अगले दिन 15 नवंबर को सीमा जाखड़ उदयपुर, जोधपुर और पाली में रुपए ठिकाने लगाकर आ गई। 15 नवंबर को ही एसपी ने बरलूट थाने जाकर पूरे मामले का खुलासा कर दिया। तस्कर के नदी से होते हुए
खुलासे के 15 दिनों बाद 29 नवंबर को मुख्य सरगना मांगीलाल विश्नोई के बहनोई हेमाराम विश्नोई की पहली गिरफ्तारी हुई थी। कुछ दिनों पहले इस मामले में शंकर लाल विश्नोई का गिरफ्तार किया गया था। शंकर लाल डोडा मंगवाने वाले मांगीलाल का भागीदार है, जिसने तस्करी करने के लिए आरोपियों को चोरी की कार उपलब्ध करवाई थी। मुख्य तस्कर दिनेश विश्नोई को गिरफ्तार किया गया था। अब सीमा
Must Read: उदयपुर के गीतांजलि मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पर सूचना आयोग ने लगाया 25हजार रुपए का जुर्माना
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.