सिरोही जिला मिनरल फण्ड ट्रस्ट: सिरोही में 89 करोड़ के विकास कार्य की स्वीकृति, कई काम होंगे

सिरोही जिला मिनरल फण्ड ट्रस्ट की गवर्निंग काउन्सिल की प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले में 89 करोड़ रुपए  के विकास कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने 30 करोड़ के विकास कार्य को राज्य स्तरीय एम्पावर्ड कमेटी को प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजने का निर्णय किया गया।

सिरोही में 89 करोड़ के विकास कार्य की स्वीकृति, कई काम होंगे

सिरोही | सिरोही जिला मिनरल फण्ड ट्रस्ट की गवर्निंग काउन्सिल की प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले में 89 करोड़ रुपए  के विकास कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने 30 करोड़ के विकास कार्य को राज्य स्तरीय एम्पावर्ड कमेटी को प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजने का निर्णय किया गया। जिला कलक्टर ने कोविड पाॅजिटिव होने के बावजूद बैठक में वर्चुअली भाग लेने के लिये प्रभारी मंत्री प्रमोद भाया का आभार व्यक्त किया।
विधायक संयम लोढ़ा ने बताया कि सिरोही के खेल स्टेडियम के विकास के लिये 2 करोड रुपए स्वीकृत किये गये। इसी तरह सिलिकोसिस हाॅस्पिटल सिरोही नवीन बिल्डिंग, उपकरण दवाइयां और फर्नीचर के लिए 189.65 लाख रुपए स्वीकृत किए गए। लोढ़ा ने बताया कि राजकीय अम्बेडकर छात्रावास डोडूआ छात्रावास की चारदीवारी का निर्माण कार्य हेतु 48.75 लाख रूपये स्वीकृत किये गये। राजकीय अम्बेडकर छात्रावास कैलाशनगर में चारदीवारी फैसिंग हेतु 12.60 लाख रुपए स्वीकृत किए गए। आंगनबाड़ी केन्द्र मोरस-1 (भोगियाफली), मोरस-2 (पारियाफली), मोरस-3 (दानजीफली), मोरस-4 (वारियाफली), मोरस-5 (गुईयाफली), मोरस-6 (मठावलाफली), ठण्डीवेरी-7 (पहाडकिला), ठण्डीवेरी-2, ठण्डीवेरी-4, 10 वरली (ढांगा) हेतु 24.2 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई।


लोढा ने बताया कि कुपोषण एवं एनीमिया से ग्रसित बच्चों एवं महिलाओं (गर्भवती एवं धात्री) को प्रोटीन युक्त पूरक आहार के रूप में हलवा के लिए 0.23 लाख रुपए स्वीकृत किए। खनिज प्रभावित क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केन्द्रों सनपुर ए, करजाल, वेलांगरी ए, पाडीव बी, अणगौर, गोल बी, मोहब्बत नगर ए, सिंदरथ ए, गोल बी, सरतरा, मगरीवाडा बी, मण्डार सी, मण्डार जी, रायपुर, दांतराई बी, ठण्डीवेरी 1, ठण्डीवेरी 2, ठण्डीवेरी 3, ठण्डीवेरी 4, मोरस 1, मोरस 2, मोरस 3, मोरस 4, डेरी 2, ध्रुवाणा, नवाखेडा पर शौचालय निर्माण के लिए दस लाख रुपयों की स्वीकृति दी गई। सिरोही जिले के विभिन्न अस्पतालों में विभिन्न प्रकार के कार्य के लिए 2 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। लोढ़ा ने बताया कि राउमावि बालिका शिवगंज में भौतिक संसाधन कक्षाकक्ष-8, प्रधानाचार्य कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, पुस्तकालय कक्ष, प्रयोगशाला-2, बालक बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक शौचालय/मूत्रालय-2, पेयजल सुविधा, रसोईघर मय स्टोर-1, चारदीवारी निर्माण के लिए 140.49 लाख रुपए स्वीकृत किए गए। अतिरिक्त कक्षाकक्ष निर्माण विद्यालय मेरमांडवाड़ा, आमलारी, एवडी, डोडूआ, पाडीव, सिलोईया, काकेन्द्रा, सिलदर, वेलांगरी, खाम्बल आदि हेतु 350.45 लाख रुपए स्वीकृत किए गए।

अति. कक्षाकक्ष निर्माण विद्यालय बडगांव, पोसालिया, पालडीएम, कैलाशनगर, भेव आदि हेतु 529.75 लाख रुपए स्वीकृत किए गए। नवक्रमोन्नत राउमावि में अति. कक्षाकक्ष निर्माण विद्यालयों की संख्या 02 व अति कक्षाकक्ष कलदरी, भेव हेतु 57.05 लाख रुपए व चारदीवारी निर्माण विद्यालयो डिग्गीनाडी, चोटिला की भागली, कटेला फली हेतु 9.70 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई।
लोढा ने बताया कि पुनावा से आमलारी 0/0 से 3/0 (ग्रेवल) हेतु 1 करोड़ 55 लाख, रतनगढ़ से मेरमाण्डवाडा पोसीतरा सडक तक 62.50 लाख रूपये स्वीकृत किये गये। निमली नाडी (स्टेट हाइवे 38) से बरलूट गुडा चैराहा तक 65.50 लाख रूपये स्वीकृत किये गये। खाम्बल से सिंदरथ तक 241.00 लाख रूपये स्वीकृत किये गये। मीरपुर से पीछवान जी महादेव मंदिर तक 179.00 लाख स्वीकृत किये गये। सरतरा से बालदा तक 280.00 लाख रूपये, दातराई से आमलारी तक 305.00 लाख रूपये स्वीकृत किये गये। उथमण से पालडी तक 190.00 लाख रूपये, केशरपुरा से खेजडिया तक 227.50 लाख रूपये स्वीकृत किये गये। कलदरी से उतराभागली तक 115.50 लाख रूपये स्वीकृत किये गये। जोगापुरा-मोछाल तक 157.50 लाख रूपये स्वीकृत किये गये। एनएच 14 से बागसीन वाण स किमी 0/0 से 1.75 तक 43.75 लाख रूपये स्वीकृत किये गये। विरीकी नाला डायवर्जन कार्य, ग्राम बलवंतगढ, ग्राम पंचायत पाडीव कार्य 60.00 लाख रूपये स्वीकृत किये गये। 


 लोढा ने बताया कि विधायक लोढा ने बताया कि राउमावि रोवाडा में भौतिक संसाधन यथा अति कक्षाकक्ष 12, प्रधानाचार्य कक्ष 1, पेयजल सुविधा, रसोईघर मय स्टोर हेतु 124.59 लाख रूपये, राउमावि बरलूट चारदीवारी निर्माण कार्य 21.31 लाख रूपये, राप्रावि उपला गोलिया तेलपीखेडा कृष्णगंज में अति कक्षा कक्ष निर्माण कार्य 16.70 लाख रूपये, एनएच 14 से मोरली नवाखेडा तक सडक सुदृढीकरण व नवीनीकरण कार्य 425.00 लाख रूपये, फुगणी से जिला सीमा जालोर डामरीकरण सडक निर्माण 0 से 5 किमी ग्रेवल 225.00 लाख रूपये, हालीवाडा से जिला सीमा जालोर डामरीकरण 180.00 लाख रूपये, नवारा से जागेश्वर महादेव डामरीकरण सडक निर्माण 50.00 लाख,सम्पर्क सडक सिंदरथ खेतलाजी 15.00 लाख, फलवदी से काकेन्द्रा डामरीकरण 82.50 लाख,नारादरा से मनोरा 285.00 लाख, बडगांव से देवली सडक डामरीकरण 108.00 लाख, शिवगंज बेडा सडक का सुदृढीकरण व चैडाईकरण कार्य 805. लाख, वेलांगरी से हनुमानजी के बीच पुलिया निर्माण 95.00 लाख, मण्डवाडा से करणेश्वर महादेव मंदिर तक डामरीकरण 60.00 लाख, डोडूआ से पाडीव तक डामरीकरण 225.00 लाख, खाम्बल से अणगौर सडक का डामरीकरण 145.00 लाख, बोगरा एनिकट गांव तेलपीखेडा संधारण कार्य 10.00 लाख , महात्मा गांधी राउमावि जावाल के कक्षाकक्षो के छत मरम्मत का कार्य 10.21 लाख रूपये, सनपुर से कालन्द्री तक डबल रोड निर्माण कार्य 12 करोड 80 लाख स्वीकृत किये गयें।


लोढा ने बताया कि 30 करोड के विकास कार्य को राज्य स्तरीय एम्पावर्ड कमेटी को प्रस्ताव स्वीकृति हेतु भेजे गये। केर दियाणजी से माकरोडा (सिरोही) वाया कालाबोर सडक निर्माण कार्य हेतु 852.01 लाख रूपये स्वीकृत किये गये। स्वरूपगंज-कृष्णगंज सडक से केर दियाणजी सडक डामरीकरण कार्य 140.52 लाख रूपये स्वीकृत किये गये। वरमाण से जीरावल वाया खाण मिसिंग लिंक सडक निर्माण कार्य हेतु 480.00 लाख रूपये स्वीकृत किये गये। मण्डार से सातसण मिसिंल लिंक सडक कार्य 98.00 लाख स्वीकृत किये गये। सनपुर से ईदरला अनादरा सिलदर सडक चैडाईकरण हेतु 200.00 लाखरूपये स्वीकृत किये गये। रेवदर जसवन्तपुरा सडक पुनः डामरीकरण हेतु 490.00 लाख रूपये स्वीकृत किये गये। पिण्डवाडा काॅलेज हेतु 6.67 करोड रूपये स्वीकृत किये गये। बैठक का संचालन खनिज अभियन्ता प्रवीण अग्रवाल ने किया। 

Must Read: जोधपुर के फलोदी जेल से 1 या 2 नहीं, 16 कैदी गार्डों की आंखों में मिर्च डालकर हो गए फरार

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :