श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन: क्षत्रिय अधिवक्ताओं की जिला स्तरीय बैठक संपन्न
फाउंडेशन की केंद्रीय परिषद के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह बसावता ने समाज और संगठन के साथ मिलकर कैसे कार्य करे. अधिवक्ता किस रूप में 36 कौम के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकारी योजनाओ का लाभ पहुंचा सके और तहसील स्तर पर एक एक यूनिट बना कर किस तरह मज़बूती से समाज के हर तबके के हित में काम कर सके.
पाली | श्री क्षत्रिय युवक संघ के आनुषंगिक संगठन श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के तत्वावधान में जिला स्तरीय क्षत्रिय अधिवक्ता सम्मेलन श्री वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास पाली में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पूज्य श्री तनसिंह जी की तस्वीर पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना से की गई।
फाउंडेशन की जिला समिति के सदस्य महिपाल सिंह बासनी द्वारा संघ की कार्यप्रणाली और शिविर के बारे में अवगत करवाया गया तथा जसवंत सिंह ठाकुरला द्वारा श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की कार्ययोजना के बारे में बताया गया।
फाउंडेशन की केंद्रीय परिषद के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह बसावता ने समाज और संगठन के साथ मिलकर कैसे कार्य करे. अधिवक्ता किस रूप में 36 कौम के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकारी योजनाओ का लाभ पहुंचा सके और तहसील स्तर पर एक एक यूनिट बना कर किस तरह मज़बूती से समाज के हर तबके के हित में काम कर सके.
EWS सर्टिफिकेट बनाने की प्रणाली और उपखंड स्तर पर अभियान चला कर अधिक से अधिक इसका लाभ विद्यार्थियों को को दिलवाने की रूपरेखा तय की गई तथा पारिवारिक विवाद और भूमि बँटवारे का अधिवक्ता अपने स्तर उसका समाधान कैसे करे उस पर भी चर्चा की गई। प्रो. कीर्तिपाल सिंह आकोंली ने विधि कॉलेज में अध्ययन के लिए युवाओ को प्रेरित करने और ज्यूडीशरी में समाज की भागीदारी पर अपना मत रखा।
पाली के वरिष्ठ अधिवक्ता शैतान सिंह जी गिरवर ने बताया की हम किस तरह से एक ज़िम्मेदार और जागरूक नागरिक का फ़र्ज़ निभाते हुए अपने कर्तव्य का पालन कर सकते है। APP प्रेम सिंह जाडन ने तहसील स्तर पर आगामी समय में होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा बनाई और ज़िला स्तर पर जिम्मदारियों का विभाजन करा। कार्यक्रम में पधारें अन्य अधिवक्ताओं ने भी अपने विचारे रखे।
इस कार्यक्रम में मनोहर सिंह निम्बली उड़ा, रूपेन्द्रपाल सिंह सारंगवास, भरत सिंह भाखरीवाला, ओम सिंह सोढा, अजय पाल सिंह गुड़ा पृथ्वीराज गणपतसिंह गिरवर गजेंद्रसिंह मेड़तिया खोड़ लूणसिंह दूदीया महावीर सिंह मारवाड़ हनुमान सिंह धागड़वास पूरनसिंह देवड़ा सुमेरपुर दिलीपसिंह बांसिया पुस्पेंद्र सिंह बोलगुड़ा नारायण सिंह देसूरी चंदनसिंह देसूरी जितेंद्रसिंह मगरतलाब अधिवक्ता आदि उपस्थित रहे
Must Read: चितलवाना इलाके के मेघावा के ग्रामीणों में दहशत, बर्ड फ्लू की आशंका
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.