सांचोर घमासान : देवजी पटेल के खिलाफ बगावत तेज, लोगों ने लहराई सैकड़ों तख्तियां, सांसद कहना मान लो, बोरिया बिस्तर बांध दो। आज फिर 168 इस्तीफें

सांचोर में देवजी पटेल के खिलाफ भाजपा के 168 पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा प्रदेशाध्यक्ष को भेजा और नारे लगाए। लोगों ने लहराई सैकड़ों तख्तियां, सांसद कहना मान लो, बोरिया बिस्तर बांध दो।

देवजी पटेल के खिलाफ बगावत तेज, लोगों ने लहराई सैकड़ों तख्तियां, सांसद कहना मान लो, बोरिया बिस्तर बांध दो। आज फिर 168 इस्तीफें
देवजी पटेल के खिलाफ बगावत लोगों ने लहराई सैकड़ों तख्तियां, सांसद कहना मान लो, बोरिया बिस्तर बांध दो।

आज फिर 168 इस्तीफें :
सांचोर में देवजी पटेल के खिलाफ भाजपा के 168 पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा प्रदेशाध्यक्ष को भेजा और नारे लगाए, लहराई सैकड़ों तख्तियां, सांसद कहना मान लो, बोरिया बिस्तर बांध दो। 

सांचोर। सांसद देवजी पटेल के विरुद्ध पूरे विधानसभा क्षेत्र में बगावत के स्वर तेज हो गए हैं। इस्तीफों की श्रृंखला में शक्ति केंद्र संयोजक के कुल 9 बूथों पर 64 तथा 104 बूथ अध्यक्षों ने कुल 168 इस्तीफे सी पी जोशी को भेजे गए हैं।

सी पी जोशी को भेजे गए 168 सामूहिक इस्तीफ़े में लिखा है कि संगठन भाजपा कार्यकर्ताओं की भावनाओं को तवज्जों नहीं दे रहा है। सांसद देवजी पटेल को प्रत्याशी बनाने से सभी आहत है। 

दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं ने देवजी पटेल के खिलाफ विभिन्न प्रकार के नारे लिखी तख्तियां लहराई तथा नारें लगाए गए, सांसद कहना मान लो, बोरिया बिस्तर बांध दो। 

कार्यकर्ताओं व आम लोगों ने हमारा कहना मान लो टिकिट हमारा लौटा दो,  सांसद आपरो थोरो है पार पडनो दोरो हैं जैसे अनेकों नारे लगाए, तख्तियां लहराई व अपना विरोध प्रकट किया।

Must Read: कौन बनेगा कांग्रेस का अध्यक्ष, कई नामों पर विचार

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :