विश्व: चीन ने रिमोट सेंसिंग नंबर 35 उपग्रह 04 सफलता से लॉन्च किया
इस बार लॉन्च किए गए उपग्रह का मुख्य रूप से वैज्ञानिक प्रयोगों, भूमि और संसाधनों की जनगणना, कृषि उत्पादन अनुमान, आपदा रोकथाम और शमन और अन्य क्षेत्रों के लिए उपयोग किया जाता है।

बीजिंग | 20 अगस्त को तड़के 1 बजकर 37 मिनट पर चीन ने शिछांग उपग्रह लॉन्च केंद्र से राकेट छांगचंग नम्बर दो-चार से रिमोट सेंसिंग नंबर 35 उपग्रह 04 को सफलता से लॉन्च किया। उपग्रह ने सुचारू ढंग से कक्षा में प्रवेश किया। इस बार का लॉन्च मिशन सफल रहा है।
राहुल गांधी के इनकार के बाद कई नाम सामने: कौन बनेगा कांग्रेस का अध्यक्ष, कई नामों पर विचार
इस बार लॉन्च किए गए उपग्रह का मुख्य रूप से वैज्ञानिक प्रयोगों, भूमि और संसाधनों की जनगणना, कृषि उत्पादन अनुमान, आपदा रोकथाम और शमन और अन्य क्षेत्रों के लिए उपयोग किया जाता है।
राजनीतिक गलियारों में हलचल: 200 वाहनों के काफिले के साथ सचिन पायलट मिलने पहुंचे मृतक दलित छात्र के परिवार से, माना जा रहा शक्ति परीक्षण!
यह मिशन राकेट छांगचंग की 433वीं उड़ान है।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
Must Read: चेक गणराज्य में प्रवासियों की संख्या में इस साल भारी वृद्धि
पढें विश्व खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.