Corona Fear: देश में फिर उछला कोरोना का पारा! 24 घंटे में 37 लोगों की मौत, सामने आए 7,946 नए केस
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 37 मरीजों की मौत हो गई है और 7,946 नए केस सामने आए हैं।
नई दिल्ली | भारत में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से उछाल मारा है। पिछले दिनों घटता नए मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर से बढ़ने लगा है। साथ ही कोरोना से मौत में भी इजाफा दर्ज हो रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 37 मरीजों की मौत हो गई है और 7,946 नए केस सामने आए हैं। ये मामले बुधवार की तुलना में अधिक हैं। बता दें कि, बीते दिन कोरोना के 7,231 नए मामले दर्ज किए गए थे। हालांकि, देश में एक्टिव मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। देश में कोरोना के एक्टिव मामले घटकर अब 62,748 रह गए हैं। बता दें कि, पिछले 24 घंटे के दौरान 9,828 मरीज ठीक हुए हैं।
ये भी पढ़ें:- राजू श्रीवास्तव को लेकर बड़ी खबर, फिर से वेंटिलेटर पर शिफ्ट
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
अबतक कुल मौतें - 5 लाख 27 हजार 911
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 38 लाख 45 हजार 680
अभी कुल एक्टिव केस - 62 हजार 748
अबतक कुल टीकाकरण - 212 करोड़ 52 लाख 83 हजार 259
ये भी पढ़ें:- UP IAS Transfer : योगी सरकार ने फिर मचाया! बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 16 आईएएस अफसरों के तबादले
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़कर सामने आए है। बीते दिन राज्य में कोरोना के 350 नए केस दर्ज हुए। जयपुर में फिर से सर्वाधिक 128 नए मामले सामने आए है जबकि, जोधपुर में 24 पॉजिटिव मिले हैं। इसी के साथ प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 2661 रह गई है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 377 नए मामले आए हैं और 2 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 589 मरीज ठीक हुए हैं जिसके बाद सक्रिय मामले घटकर 2,012 रह गए है।
Must Read: बॉलीवुड ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव, देश में आज बढ़कर सामने आए 10,649 नए केस
पढें हेल्थ खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.